scriptजिले में अब 287 ग्राम पंचायत मुख्यालय, गत चुनाव में थी 234 | Dausa district now has 287 gram panchayat headquarters | Patrika News
दौसा

जिले में अब 287 ग्राम पंचायत मुख्यालय, गत चुनाव में थी 234

Dausa district now has 287 gram panchayat headquarters: तीसरी व चौथी सूची में 17 नई ग्राम पंचायतों का किया गठन

दौसाDec 03, 2019 / 08:53 am

gaurav khandelwal

जिले में अब 287 ग्राम पंचायत मुख्यालय, गत चुनाव में थी 234

जिले में अब 287 ग्राम पंचायत मुख्यालय, गत चुनाव में थी 234

दौसा. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सोमवार को ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की दो सूची और जारी कर दौसा जिले में 17 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया है। जिले में अब 287 ग्राम पंचायतें हो गईहैं। गत चुनाव में जिले में 234 ग्राम पंचायतें थी। इनमें से महुवा को नगरपालिका बनाने से इनकी संख्या 233 रह गई। इस वर्ष जिले में 54 और नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। कई ग्राम पंचायतों में गांवों को भी इधर-उधर किया है।
Dausa district now has 287 gram panchayat headquarters

इन गांवों को मिला अब ग्राम पंचायत का दर्जा


जिले में 17 गांवों को ग्राम पंचायतों का दर्जा दिया है। दौसा पंचायत समिति में चौरड़ी व हरिपुरा गांव को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया है। इसी प्रकार लवाण पंचायत समिति में मानपुरिया, ठीकरिया व पीपल्या चैनपुरा को पंचायत बनाया है। बांदीकुई पंचायत समिति में भैदाड़ी मीणान को पंचायत बनाया। सिकराय पंचायत समिति में 6 गांवों को ग्राम पंचायतों का दर्जा मिला है। इनमें देवरी, अगावली, पाटन, गनीपुर, पाड़ली व भण्डारी शामिल है। इसी प्रकार लालसोट में चार गांवों को ग्राम पंचायत बनाया है। इनमें लाड़पुरा, गोल, जीतपुर व लाखनपुर को ग्राम पंचायत बनाया है। वहीं महुवा में पीपलखेड़ा को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया है।
इन ग्राम पंचायतों में से हटाकर बनाया


दौसा पंचायत समिति में काबलेश्वर ग्राम पंचायत के गांव चौरड़ी को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया है।नव गठित ग्राम पंचायत चौरड़ी में गांव चौरड़ी, दादनका, शिवरामपुरा व अखैपुरा को शामिल किया है। इसी प्रकार महेश्वरा खुर्द ग्राम पंचायत के गांव हरिपुरा को ग्राम पंचायत बनाया है। हरिपुरा पंचायत में हरिपुरा, मोड़ापट्टी व रोहड़ाकलां को शामिल किया है।

लवाण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत प्यारीवास के गांव मानपुरिया को पंचायत बना कर उसमें मानपुरिया, कोठ्या, कानपुरा व टीटोली को शामिल किया है। इसी प्रकार नवगठित ग्राम पंचायत बड़ागांव में से ठीकरिया को पंचायत बना कर उसमें ठीकरिया,गढ़, देलाड़ी व बीघावास को शामिल किया है। ग्राम पंचायत शेरसिंह रजवास में से पीपल्या चैनपुरा को पंचायत बना कर उसमें पीपल्या चैनपुरा, प्रहलादपुरा, धारासूती, गुढ़ाकीरतवास व भूड़ला भूतपुरिया को शामिल किया है।

इसी प्रकार लालसोट पंचायत समिति की खटूम्बर पंचायत में से गोल गांव को पंचायत गठित कर उसमें गोल, खारीवाड़ा व रहणों गांव शामिल किए हैं। ग्राम पंचायत कल्लावास में जीतपुर को पंचायत गठित कर उसमें जीतपुर, मोहनपुरा, कल्याणपुरा व बड़ोली को शामिल किया है। ग्राम पंचायत चौण्डियावास में से लाखनपुर को पंचायत बना कर उसमें लाखनपुर, बड़कापाड़ा व उगरियावास को शामिल किया है।

ग्राम पंचायत चांदसेन में से लाडपुरा गांव को पंचायत बना कर उसमें लाडपुरा, भगवतपुरा, सालगरामपुरा चक 1 से 7 तक, पीताम्बर भारती, सनक्या, बढ़तातार सिंह कलां 1 से 3 तक शामिल किया है। इसी प्रकार सिकराय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शेखपुरा के गांव देवरी को पंचायत बना कर देवरी में देवरी, मालावास व लाडपुरा अट्टा को शामिल किया है। ग्राम पंचायत गण्डरावा के गांव अगावली को पंचायत बना कर उसमें अगावली व बैराड़ा खुर्द को शामिल किया है।

ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा के गांव पाटन को पंचायत बना कर उसमें पाटन, बूजोट व चैनपुरा को शामिल किया है। ग्राम पंचायत हींगवा के गनीपुर को पंचायत बना कर गनीपुर, रामेड़ा कुण्डेराखुर्द व चक गनीपुर को शामिल किया है। ग्राम पंचायत करोड़ी के गांव पाड़ली को पंचायत बना कर उसमें पाड़ली व गुर्जर सीमला को शामिल किया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत निहालपुरा में से भण्डारी को पंचायत बना कर उसमें केवल भण्डारी गांव ही शामिल है।


महुवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गगवाना के गांव पीपलखेड़ा को पंचायत बना कर उसमें पीपलखेड़ा व मौजपुर शामिल किया गया है। वहीं बांदीकुई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिंदरवाड़ा के गांव भैदाड़ी मीणान को पंचायत बना कर उसमें मीना भैदाड़ी, अलियापाड़ा, मोटूका व खालारामसिंहपुरा को शामिल किया है।
32 ग्राम पंचायतों के गांव किए इधर-उधर


ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने पंचायत पुनर्गठन के मामले में 2 दिसम्बर को तीसरी व चौथी सूची जारी की है। इसमें 32 ग्राम पंचायतों के गांवों को इधर- उधर कर 17 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया है। इसमें सबसे अधिक गांवों का फेरबदल बांदीकुई में 10 ग्राम पंचायतों में हुआ है। इसी प्रकार सिकराय में 11, लवाण में 6, दौसा में 2 व महुवा में 3 ग्राम पंचायतों में भी गांवों को एक ग्राम पंचायत से दूसरी ग्राम पंचायतों में शामिल किया है।
अब यह रहेगा पंचायतराज का गणित


ग्राम पंचायतें- 287
पंचायत समिति वार्ड- 223
जिला परिषद वार्ड – 29
पंचायत समिति प्रधान- 11
जिला प्रमुख – 1
वार्डपंच करीब – 4000

Dausa district now has 287 gram panchayat headquarters
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो