scriptदौसा: फटे ग्लव्ज पहनने को मजबूर चिकित्सकों ने रोका काम | Dausa: doctors forced to wear torn gloves | Patrika News
दौसा

दौसा: फटे ग्लव्ज पहनने को मजबूर चिकित्सकों ने रोका काम

फिर कैसे जीतेंगे जंग: कोरोना वॉरियर्स को ही नहीं मिल रहे संसाधन

दौसाJul 10, 2020 / 10:20 pm

Mahesh Jain

दौसा: फटे ग्लव्ज पहनने को मजबूर चिकित्सकों ने रोका काम

दौसा: फटे ग्लव्ज पहनने को मजबूर चिकित्सकों ने रोका काम

दौसा. जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को चिकित्सकों ने कार्य रोककर कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना के समक्ष कोरोना वायरस से बचाव के संसाधनों की कमी को लेकर नाराजगी जताई। कार्यवाहक पीएमओ ने समझाकर करीब आधे घंटे में कार्य सुचारू करा दिया। अस्पताल में सुबह करीब 9 बजे चिकित्सकों ने कार्य रोक दिया तथा पीएमओ कक्ष में चले गए।
डॉ. रकमसिंह, डॉ. बीके बजाज, डॉ. हनुमान सोनी, डॉ. ज्योति मीना, डॉ. केसी शर्मा, डॉ. राजकुमारी बजाज, डॉ. रामवतार मीना, डॉ. महेन्द्र मीना, डॉ. अशोक शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों ने कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना को बताया कि एन-95 मास्क, ग्लव्ज, कैप, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। इसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है।
चिकित्सक जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, लेकिन संसाधनों की कमी होने से आहत हैं। चिकित्सकों ने फटे ग्लव्ज व पुराने मास्क पीएमओ को दिखाकर बताया कि करीब 5-7 दिन पहले सामग्री मिली थी, जबकि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संसाधन मिलने चाहिए। इस पर कार्यवाहक पीएमओ ने स्टोर प्रभारी को बुलाकर चिकित्सकों को संसाधन तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद चिकित्सकों ने कार्य शुरू कर दिया।
जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

संसाधनों की कमी को लेकर कुछ चिकित्सकों की शिकायत मिली है। अस्पताल प्रशासन को चिकित्सकों को समय पर संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस प्रकार की समस्या नहीं होगी।
पीयूष सामरिया, जिला कलक्टर, दौसा

दौसा: फटे ग्लव्ज पहनने को मजबूर चिकित्सकों ने रोका काम

Home / Dausa / दौसा: फटे ग्लव्ज पहनने को मजबूर चिकित्सकों ने रोका काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो