scriptदौसा: पंचायतराज चुनाव दूसरा चरण: नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ | Dausa: Panchayat Raj Election Phase-II: Clear picture after withdrawal | Patrika News
दौसा

दौसा: पंचायतराज चुनाव दूसरा चरण: नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ

पहले चरण के चुनाव 28 सितंबर को, रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी

दौसाSep 24, 2020 / 09:29 pm

Mahesh Jain

दौसा: पंचायतराज चुनाव दूसरा चरण: नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ

दौसा: पंचायतराज चुनाव दूसरा चरण: नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ

दौसा. जिले में पंचायतराज चुनाव के लिए रणभेरी बज गई है। प्रथम चरण में लालसोट, लवाण एवं महवा पंचायत समिति क्षेत्र में 94 ग्राम पंचायतों के लिए 28 सितम्बर को मतदान होगा। शांतिपूर्णएवं भयमुक्त मतदान के लिए एसटीएफ एवं आरएसी की टुकड़ी ने पहुंचकर फ्लैग मार्च किया। सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। इसके तुरन्त बाद मतगणना होगी। 29 सितम्बर को उपसरपंच का चुनाव कराकर मतदान दल लौटेंगे। मतदान के लिए कौनसा मतदान दल किस पंचायत में जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर पीयुष समारिया एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हुई।
इधर 3 अक्टूबर को पंचायतराज चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान होगा। इसके लिए जिले की सिकराय एवं नांगलराजावतान पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच एवं वार्ड पंचों के लिए भरे गए नामांकनों में नाम वापसी के बाद गुरुवार को प्रत्याशियों की चुनावी तस्वीर साफ हो गई। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए गए। नाम वापसी के बाद नांगलराजावतान में 19 ग्राम पंचायतों में मुखिया के लिए 168 तथा सिकराय में 27 ग्राम पंचायतों में मुखिया के लिए 267 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं।(ग्रामीण)
19 ग्राम पंचायतों में 168 उम्मीदवार मैदान में
नांगल राजावतान. नांगल राजावतान पंचायत समिति में द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच सहित नाम वापसी के बाद पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 168 व वार्ड पंचों के लिए 327 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस दौरान लोगों की भीड़ लगी रही।
चुनाव मैदान में रहे यह उम्मीदवार
पंचायत समिति नांगल राजावतान की ग्राम पंचायत ठिकरिया में सरपंच के 17, वार्ड पंचों के 7 , लाहडलीकावास सरपंच के 9, वार्ड पंचों के 15 , मानपुरिया में सरपंच के 9 , वार्ड पंचों के 8 , प्यारीवास मे सरपंच के 5 , वार्ड पंचों के 10 , मलवास में सरपंच के 5 , वार्ड पंचों के 13 , नांगल राजावतान में सरपंच के 12 , वार्ड पंचों के 21 , चूडियावास में सरपंच के 6 व वार्ड पंच के 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी प्रकार बैजवाडी में सरपंच के 8 , वार्डपंचों 4 , छारेडा में सरपंच के 3 , वार्ड पंचों के 27 , कालीखाड में सरपंच के 7 , वार्ड पंचों 19 , थूमडी में सरपंच के 6 , वार्ड पंच 16 , धरणवास में सरपंच के 7 , वार्ड पंचों के 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। हापावास में सरपंच के 6, वार्ड पंचों 18, खवारावजी में सरपंच के 6 वार्डपंचों 22 पापडदा में सरपंच के 6 , वार्ड पंचों के 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। आलूदा में सरपंच के 13 , वार्ड पंचों के 16 श्यालावास में सरपंच के 14 , वार्ड पंचों 24, सराय में सरपंच के 4 व वार्ड पंचों 8 व गोठडा ग्राम पंचायत में सरपंच के 25 व वार्डपंचों के 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
61 वार्ड पंचों का निर्विरोध हुआ निर्वाचन: पंचायत समिति नांगल राजावतान की ग्राम पंचायत ठिकरिया में वार्ड नम्बर 1, 2, 4 ,6 लाहडलीकावास वार्ड वार्ड 4, 7, 10, मानपुरिया में वार्ड नम्बर 1, 2, 6, प्यारीवास वार्ड नम्बर 2, 5, मलवास में वार्ड नम्बर 1, 5, 7, 8, 9, नांगल राजावतान में वार्ड नम्बर 4, 5, 6, चूडिय़ावास में वार्ड नम्बर 5, 7, बैजवाडी में वार्ड नम्बर 1, 3, 4, 6, 7, 8, 9, छारेड़ा में वार्ड नम्बर 6, 9, 10, थूमडी में वार्ड नम्बर 6, 7, 8, धरणवास में वार्ड 3, 5 , हापावास में 6, 8, खवारावजी में 2, 3, 7, 8, 13, 14, 15, 17, पापड़दा में वार्ड 9, आलूदा में 2, 4, 5, 6, 9, 10, 13, 14 के पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। श्यालावास में 6, 13, सराय में 1, 4 व गोठडा ग्राम पंचायत में वार्ड 13 में पंच निर्विध निर्वाचित हुए है।
27 पंचायतों में 267 उम्मीदवार मैदान में
मानपुर. सिकराय पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनाव के लिए 267 उम्मीदवार मैदान में रहे है। गुुरुवार को नाम वापसी के दिन 158 जनों ने नामांकन वापिस ले लिए, वहीं 16 नामांकन पत्र जांच में निरस्त पाए गए। बुधवार को यहां 441 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा के अनुसार चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया।
ये वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित
चांदेरा में 1,2,5,10, पाड़ली में 2, 3, 6, मीणा शिमला 2, 5 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। करोड़ी में 6, 7, उदयपुरा 3, 4, 5,7,10, नांदरी में 3,10 वार्ड पंच निर्विरोध हुए। हिंगवा में 6,9, 2, कुंडेरा डूंगर में 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, सिकराय में 2, 3, 4, 7, 8, 9, 15, पीलोड़ी में 4, 5, 8, 9 पांचोली वार्ड 5 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इसी प्रकार मानपुर में वार्ड 5, 6, पीपलकी 2, 5, 6, 11 के वार्ड पंच निर्विरोध हुए हैं। पाटन में 1, 2, 3, 4, 5, 6 जयसिंहपुरा में 1, 3, 4 कालाखो में वार्ड छह का पंच निर्विरोध चुना गया। फर्राशपुरा में 1, 2, 4, 5, 9 गढ़ोरा में 1, 2, 5, 9 नाहरखोर्रा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए। डेंडा बसेड़ी में 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8 वार्ड निर्विरोध, घूमणा वार्ड 7 का पंच निर्विरोध, नामनेर में वार्ड 1, 2, 3, 7, 9 के पंच निर्विरोध चुने गए हैं।
दौसा: पंचायतराज चुनाव दूसरा चरण: नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ

Home / Dausa / दौसा: पंचायतराज चुनाव दूसरा चरण: नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो