scriptपंचायत समिति की मांग के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू | demand of Mandawar Panchayat Samiti | Patrika News
दौसा

पंचायत समिति की मांग के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू

demand of Mandawar Panchayat Samiti: आज मंडावर बंद को दिया सभी व्यापार मंडलों ने दिया समर्थन

दौसाSep 14, 2019 / 07:46 am

gaurav khandelwal

पंचायत समिति की मांग के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू

पंचायत समिति की मांग के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू

मंडावर. कस्बे को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मण्डावर विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को अनिश्ििचतकालीन धरना प्रदर्शन कर दिया। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र को बंद रखने का निर्णय किया है।
demand of Mandawar Panchayat Samiti


मंडावर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि कुछ राजनीतिक लोग अपनी राजनीति के स्वार्थ वश मंडावर तहसील क्षेत्र को पंचायत समिति नहीं बनाने के लिए दवाब बना रहे हैं। यही कारण है कि जनप्रतिनिधि व जनता को मजबूरन शुक्रवार को गांधी चौक पर अनिश्चितकालीन धरना देना पड़ा। मंडावर को पंचायत समिति का दर्जा नहीं दिए जाने संघर्ष समिति के पदाधिकारी रोशन हवलदार व नवीन तिवाड़ी ने बताया कि जब तक मंडावर को पंचायत समिति का दर्जा नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वही जरूरत पड़ी तो संघर्ष विकास समिति के सदस्य भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे ।
शनिवार को मंडावर बंद के समर्थन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ,फल विक्रेता संघ, सब्जी विक्रेता संघ, किराना संघ, वस्त्र व्यापार संघ, रेडीमेड व्यापार संघ, व्यापार समिति संघ के अध्यक्षों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने शनिवार को बंद के लिए समर्थन दिया है । इस अवसर पर विक्रम सिंह गुर्जर, रोशन हवलदार, रघुनंदन शर्मा, नवीन तिवाड़ी, राकेश पटेल, अजय शर्मा, बृजमोहन दास, राकेश जैन, अशोक भण्डपुरा, अंतेश झालानी, राजेश नावरिया, गणधारी सरपंच, हरिओम झौंपड़ी ,राजेश शर्मा, हरिकिशन मीणा, कैलाश बलाई ,पवन जैन , कमरुद्दीन खान ,जहूर खान, अशोक , फवाद खान, पप्पू सैनी , छोटा सैनी, मुकेश बंसल ,रामकेश मीणा आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे ।
demand of Mandawar Panchayat Samiti

वार्ड में गंदगी मिलने पर एसडीएम ने जताई नाराजगी


सिकंदरा. सिकराय एसडीएम हरिताभ आदित्य ने शुक्रवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरा का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में जगह-जगह गंदगी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। एसडीएम ने बताया कि वार्ड में डस्टबीन खुले पड़े थे। इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। एएनएम कक्ष में भी जगह-जगह गंदगी मिली। अस्पताल के वॉश बेसिन गंदगी के चलते बदबृू मार रहे थे। भवन के आसपास भी गंदगी जमा था। प्रभारी चिकित्सक डॉ. एस. एन शर्मा को साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।

Home / Dausa / पंचायत समिति की मांग के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो