scriptथम गया चुनाव का शोर, अब व्यक्तिगत संपर्क में जुटे प्रत्याशी | Election noise stopped, now candidates in personal contact | Patrika News
दौसा

थम गया चुनाव का शोर, अब व्यक्तिगत संपर्क में जुटे प्रत्याशी

लालसोट पंंचायत समिति की सोमवार को 37 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान

दौसाSep 27, 2020 / 01:42 pm

Rajendra Jain

थम गया चुनाव का शोर, अब व्यक्तिगत संपर्क में जुटे प्रत्याशी

लालसोट के पंचायत समिति सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम गोपाल जांगिड़।

लालसोट. पंंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में 28 सितम्बर सोमवार को सरपंच व पंच पद के लिए होने वाले मतदान के लिए शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इससे पूर्व सरपंच व वार्ड पंच के सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरा दमखम लगा दिया। इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने शाम पांच बजे से पहले अपने समर्थकों के साथ दिनभर गांवों में रैली निकालते हुए वोट मांगे। कई प्रत्याशी व उनके समर्थक कोरोना एडवाइजरी की पालना करना भी भूल गए। प्रत्याशियों के साथ दर्जनों महिला पुरुष समर्थकों का हूजुम चलता रहा और अधिकांश जनों के चेहरों पर मास्क भी नजर नहीं आए। कई ग्राम पंचायतों में तो प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने वाहन व बाइक रैली भी निकाल दी। शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों ने समर्थकों को छोड़कर अकेले ही व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम गोपाल जांगिड़ ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरपंच के लिए मतदान ईवीएम मशीन से होगा और वार्ड पंच के लिए मतपत्र से मतदान होगा। क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनावों के लिए 18 जोनल मजिस्टे्रड व दो एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान दलों को रविवार को जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा और रिजर्व मतदान दलों को लालसोट उपखण्ड मुख्यालय पर तैनात रखा जाएगा।
निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए करें प्रेरित
पंचायत चुनावों के तहत होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम गोपाल जांगिड़ ने पंचायत समिति सभागार में सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जांगिड़ ने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर कोरोना एडवाइजरी का पालना कराई जाए और मास्क पहनने के बाद ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रवेश दिया जाए। लालसोट एसएचओ महावीर प्रसाद, मंडावरी एसएचओ भरतलाल मीना, बीडीओ योगेश मीना आदि मौजूद रहे।(नि.प्र.)
चुनावी तैयारियों को दिया अंतिम रूप
महुवा. पंचायती राज चुनाव को लेकर शनिवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें जिला कलक्टर पीयूष संवारिया ने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। ऐसे में मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें।
कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक दूरी बनाकर रखते हुए सरकारी एडवाइजरी की पालना करें। मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर दूरी पर प्रत्याशी अपना बूथ लगाएं। समाज ंटको पर पुलिस नजर रखें और शरारती तत्वों से निपटें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान ने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। आगामी 28 सितंबर को उपखंड क्षेत्र की 42 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। मतदान दलों के लिए बूथों पर समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। यदि कोई कोरोना संक्रमित वोट डालना चाहता तो वह मतदान के अंतिम समय वोट डाल सकता हैं। पुलिस मोबाइल पार्टी व सैक्टर मजिस्ट्रेट भी बूथों पर निगरानी रखेंगे। बैठक में एसडीओ रवि विजय, विकास अधिकारी विक्रमसिंह गुर्जर, तहसीलदार मानसिंह आमेरा, पुलिस वृताधिकारी शंकरलाल मीणा, थानाधिकारी करणसिंह राठौड़, ईओ तेजराम मीणा भी मौजूद थे। गांवों मे शनिवार शाम 5 बजे प्रचार थम गया है। गांवों में चुनावी माहौल परवान पर हैं। प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को रिझाने लगे हैं। घर घर जाकर सम्पर्क करते दिखाई देने लगे हैं। तो कुछ मतदाताओं की टोह ले रहे हैं।

Home / Dausa / थम गया चुनाव का शोर, अब व्यक्तिगत संपर्क में जुटे प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो