scriptकिसान एवं लाभार्थी सम्मेलन आयोजित | Farmers and Beneficiary Conferences organized | Patrika News
दौसा

किसान एवं लाभार्थी सम्मेलन आयोजित

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

दौसाSep 02, 2018 / 09:21 pm

gaurav khandelwal

dausa bjp

किसान एवं लाभार्थी सम्मेलन आयोजित

बांदीकुई. भाजपा की ओर से रविवार को शहर गुढ़ारोड स्थित मंगला गार्डन में किसान एवं लाभार्थी सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं। इनका आमजन आगे आकर लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि किसानों का दुर्घटना बीमा राशि सरकार की ओर से 10 लाख रुपए कर आर्थिक सम्बलन देने का प्रयास किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान सुबुद्धिराम मीणा ने कहा कि सरकार ने किसानों को ऋण माफ करके राहत दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह मानोता ने की। इस मौके पर सम्मेलन संयोजक महावीरसिंह रलावता, रामसिंह तंवर, जिला महामंत्री रामविलास मरियाड़ा, विस्तारक गोरधन जादौन, जिला कार्यालय मंत्री मक्खन नीलोज, मण्डल अध्यक्ष मुनीमसिंह, नारायणलाल बैरवा, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष मनोज टोडवाल, महामंत्री कंवरपाल खंूटला, देवीसहाय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उदयभानसिंह गुर्जर, ओमप्रकाश गुढ़ा ने भी विचार व्यक्त किए। मंच संचालन पुष्पेन्द्रसिंह ने किया।
सत्संग में भाव विभोर होकर नाचे श्रोता


बांदीकुई. गुरू कृपा सत्संग मण्डल की ओर से पंचायत समिति परिसर स्थित वैष्णों देवी माता मंदिर में रविवार को सीताराम-राधेश्याम का संकीर्तन किया गया। गोपालसिंह कल्याणवत ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बांसुरी वाले की गोद में सो जाऊं-मेरा जी करे श्याम के चरणों ें सो जाऊं एवं सत्यनारायण भोजवाड़ा ने जबसे देखा तुझे जाने क्या हो गया एवं खाटू वाले श्याम में तेरा हो गया की प्रस्तुति दी।
वहीं अन्य गायक कलाकारों ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणों छै एवं प्राण प्रिया से कहियों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को नांचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर बजरंगसिंह नाथावत, विनोद कुमार गौड, रामनारायण सैनी, उमाशंकर शर्मा, चन्द्रभान दैमन,सीताराम शर्मा, कालूराम एवं सूरज भाई शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। देर शाम कार्यक्रम का समापन आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ हुआ। (नि.सं.)

Home / Dausa / किसान एवं लाभार्थी सम्मेलन आयोजित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो