scriptनए कृषि विधेयक से किसान वर्ग आर्थिक रूप से होगा समृद्ध -तिवाड़ी | Farmers will be financially prosperous with new agriculture bill - Tiw | Patrika News
दौसा

नए कृषि विधेयक से किसान वर्ग आर्थिक रूप से होगा समृद्ध -तिवाड़ी

किसान जागृति सम्मेलन का आयोजन

दौसाOct 15, 2020 / 09:43 pm

Rajendra Jain

नए कृषि विधेयक से किसान वर्ग आर्थिक रूप से होगा समृद्ध -तिवाड़ी

लालसोट में आयोजित भाजपा के किसान जागृति सम्मेलन में मंचस्थ पदाधिकारी।

लालसोट. शहर के सवाई माधोपुर रोड स्थित एक गार्डन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसान जा$गृति एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। संयोजक रामबिलाश मीना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है, कांग्रेस किसानों को बरगलाने से बाज आए। उन्होंने कहा कि पहली बार किसानों को इस देश में हक मिला है कि वे अपनी फसल को जहां भी उचित दाम मिले, वहां बेच सकेगा।
अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवाड़ी ने कहा कि नए कृषि विधेयक से पूरे देश का किसान वर्ग आर्थिक रूप से समृद्ध होगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरकेश मटलाना ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भूल कर पंचायत समिति व नगर पालिका चुनावों की तैयारियों में जुटे। कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सके राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने दूरभाष पर अपना संदेश देते हुए किसानों को कृषि विधयकों के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया। समारोह में नव निर्वाचित सूरतपुरा सरपंच कांजी मीना, चांदसेन सरपंच कौशल्या मीना,झांपदा सरपंच प्रीतम सिंह सिंह, डूंगरपुर सरपंच दीनदयाल मीना, रामगढ़ पचवारा सरपंच घनश्याम खटीक, गोल सरपंच घासीलाल, खटवा सरपंच रामप्रकाश माली, दौलतपुरा सरपंच भगवान सिंह, मरीठालाल मीना, कैलाश बुर्जा समेत कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान किया गया। समारोह में नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रदेश महिला मोर्चा की मंत्री सुमन खुर्रा पूर्व पालिका अध्यक्ष उमा बोहरा, प्रेम चौधरी, सतपाल मीना, पुरुषोत्तम जोशी, अनिन बैनाड़ा, पोकरमल सैनी, रामखिलाड़ी मीना, हरिनारायण माठा, शम्भूलाल कुई वाला, शिवशंकर जोशी, हाजरी आभानेरी, रामजीलाल डोई, रामचरण पट्या, महेन्द्र जैन, राजेश त्रिवेदी, अशोक हट्टीका, डॉ. जयसिंह मीना, बलराम बैरवा, धर्मराज मीना पुनीत बोहरा, वीरेन्द्र सिंह डिगो, अजित बडज़ात्या, संजय कोराका, रामवतार मंडावरी, विनोद कोराका, विनोद सोनी आदि मौजूद रहे। संचालन अशोक चौधरी ने किया।
समस्या निराकरण की मांग
बांदीकुई. विधायक जीआर खटाणा ने जनसुनाई के दौरान कस्बे की करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं विधायक के आवास पर पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। महिलाओं ने पेयजल और खाद्यसुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौप समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की। इस पर विधायक ने तुरंत अधिकारियों से बात की और संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। नवनिर्वाचित सरपंचो ने विधायक के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। ग्रामपंचायतों के विकास के लिए सहयोग मांगा। इस पर विधायक खटाणा ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने और गांवो के विकास के लिए संकल्पित रहने की बात कहीं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अशोक काठ, जयभसह बैरवा, नरेंद्र बैसला, बनवारीलाल बैरवा, दिलीप माल, रामकरण बैरवा, गिरीश शर्मा, बहादुर बैरवा, विश्राम प्रजापत, सोनू मुश्ताक, माही गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद् रहें।

Home / Dausa / नए कृषि विधेयक से किसान वर्ग आर्थिक रूप से होगा समृद्ध -तिवाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो