scriptदिव्यांग बच्चों में भी संभावना तलाशें – अरोडा | Finding the possibility of Divya children - Arora | Patrika News
दौसा

दिव्यांग बच्चों में भी संभावना तलाशें – अरोडा

दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण समारोह

दौसाApr 17, 2018 / 08:50 pm

Rajendra Jain

ssa
दौसा . अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों में भी अधिक से अधिक संभावना तलाशें। एक व्यक्ति सभी काम नही कर सकता। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को हताश नहीं कर प्रेरित करें। यह बात प्रारंभिक शिक्षा के उपायुक्त आकाशदीप अरोड़ा ने मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान व रमसा के तत्वावधान में आयेाजित दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण समारोह में कही।
अरोड़ा ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति भी साधारण व्यक्ति की तरह कार्य कर सकता है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि वे स्वयं भी बचपन से देख नहीं सकते, लेकिन 12वीं कक्षा में मेरिट व स्नातकोत्तर में गोल्ड मैडल प्राप्त कर आरएएस बने हैं। जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों में दिव्यांग होने पर उनमें कमी नहीं समझे। ईश्वर इस कमी को दूसरी खूबी देकर पूरी कर देता है।
हमें बस उस खूबी को तराश कर बच्चों को योग्य बनाना है। एसएसए के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यवक अशोक शर्मा ने बताया कि दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर के जिले के सभी ब्लॉकों में 259 दिव्यांगों को सूचना दी गई थी। इसमें करीब डेढ़ सौ जनों सहायक उपकरण वितरित कर दिए गए। वंचित रहे व्यक्तियों को उपकरण ब्लॉक के संदर्भ केंद्र से वितरित कर दिए जाएगें। रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यवक सुशील शर्मा, प्रधानाचार्य राजीव व्यास, हेमलता शर्मा आदि मौजूद थे।
शिक्षक संघ शेखावत के चुनाव सम्पन्न
दौसा. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की उपशाखा लवाण के चुनाव पर्यवेक्षक फैलीराम मीना की मौजूदगी में हुए। इसमें अध्यक्ष पद पर ईश्वरलाल, सभाध्यक्ष रमसीलाल, उपाध्यक्ष हरगोविंद, मंत्री रघुनाथ, कोषाध्यक्ष प्रभातीलाल, संगठन मंत्री मुरारीलाल, प्रा. शिक्षा प्रतिनिधि राकेश सिंह, उ.प्रा. सर्वेश शर्मा, मा. राकेश सिंह, उ.मा. देशराज संस्कृत शिक्षा मोहनलाल, महिला प्रतिनिधि मंजू मीना, सर्वसम्मति से चुने गए। पर्यवेक्षक ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जिला स्तरीय समारोह ग्राम पंचायत हिंगोटिया में
दौसा. ग्राम स्वराज अभियान के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बुधवार को स्वच्छ भारत पर्व मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह पंचायत समिति लवाण की हिंगोटिया ग्राम पंचायत में आयोजित होगा। इस दौरान 9 से 10 बजे तक श्रमदान होगा। इसमें जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं केन्द्रीय दल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला परिषद सीईओ राजेन्द्रप्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर रैली, प्रभातफेरी एवं जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो