scriptनिर्धन परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित | Food grains distributed to poor families | Patrika News
दौसा

निर्धन परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित

– सिकराय विधानसभा सभा क्षेत्र के दौरे पर रही राज्यमंत्री ममता भूपेश

दौसाJun 06, 2020 / 09:35 pm

Rajendra Jain

निर्धन परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित

गीजगढ़ क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरण करती मंत्री ममता भूपेश।

सिकंदरा. महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश शनिवार को सिकराय विधानसभा सभा क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान भूपेश ने राणोली आईटी केंद्र पर कोविड-19 से पीडि़त परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरण की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, पूर्व प्रधान लटूरमल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल सैनी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। राणोली आईटी केंद्र पर मनरेगा मजदूरों ने राज्यमंत्री ममता भूपेश को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा में रोजगार दिलाने की मांग की तथा मनरेगा कार्य में मेट व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत की गई। भूपेश ने विकास अधिकारी राजेश मीना को मौके पर निर्देश देते हुए कहा मनरेगा कार्य में प्रवासी लोगों व मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। मनरेगा कार्य स्थलों पर मनरेगा मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। आईटी केंद्र पर खाद्यान्न सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया। बत्तूलाल पापड़दा, पूर्व सरपंच खेमराज मीणा, कालूराम अगावली, ब्लॉक प्रवक्ता दिनेश पाराशर, वरिष्ठ कार्यकर्ता हजारीलाल माणक आदि मौजूद थे।
गीजगढ़. महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बहरावण्ड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में कहा कि किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। मंत्री भूपेश ने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम मास्क व सोशल डिस्टेंस सहित अन्य नियमों का सजगता से पालन करें। मनरेगा योजना के तहत बेरोजगार मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। भूपेश शनिवार को बहरावण्डा, कालाखो अम्बाड़ी, घूमणा, डेंडा बसेड़ी, नाहरखोर्रा सहित आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में कोविड़ 19 से पीडि़़त व असहा , गरीब लोगों को 10 किलो गेहंू व पांच किलो चावल खाद्य सामग्री वितरण का वितरण किया। सिकराय एसडीएम हरिताभ आदित्य, हीरालाल सैनी, लटूरमल, शिम्भू तिवाड़ी,जलज तिवाड़ी, अमरसिंह घूमणा आदि मौजूद थे ।
गढ़ोरा. महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शनिवार को कालाखो-अम्बाडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड़ 19 से पीडि़त व असहाय ,गरीब लोगों को खाद्य सामाग्री वितरण किया। इस दौरान पीईईओ रामसिंह बैरवा, जौहरीलाल मीणा, लटूरमल सैनी, रामजीलाल आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो