scriptजनरेटर व मिक्सर मशीन चोरी का खुलासा | Generator and mixer machine theft revealed | Patrika News
दौसा

जनरेटर व मिक्सर मशीन चोरी का खुलासा

– दो आरोपी गिरफ्तार

दौसाDec 14, 2019 / 11:56 am

Rajendra Jain

जनरेटर व मिक्सर मशीन चोरी का खुलासा

लालसोट पुलिस की गिरफ्त में मिक्सर मशीन व जनरेटर चोरी के आरोपी।

लालसोट. क्षेत्र से गत दिनों जनरेटर व मिक्सर मशीन चोरी के मामले में लालसोट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी निशानदेही पर चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि सात माह पूर्व 24 मई को कमलेश कुमार महावर निवासी डिडवाना ने 75 किलो वॉट का जनरेटर डिडवाना गांव में राजू रैगर के मकान से अज्ञात जनोंं द्वारा चुरा ले जाने का मामला दर्ज कराया था।
इसी प्रकार दो माह पूर्व 4 अक्टूबर को चौण्डियावास गांव निवासी किशनलाल माली ने जगदंबा कॉलोनी से मिक्सर मशीन चुरा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। मामले दर्ज होने के बाद पुलिस टीम का गठन कर चोरों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी राकेश बैरवा निवासी रघुनाथपुरा को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर व एक अन्य आरोपी रोशनलाल बैरवा निवासी देवली को दबिश देकर पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर जनरेटर को मारवाड़ जंक्शन व मिक्सर मशीन को पाली जिले के सोजत से बरामद कर लिया।
छह माह से फरार आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर जब्त
लालसोट. रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने अवैध रूप से बजरी भरा ट्रेलर भगा ले जाने के मामले में छह माह से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी से ट्रेलर भी जब्त किया है। थाना प्रभारी अशोक झांझडिय़ा ने बताया कि खनिज विभाग की सहायक अभियंता सोनू अवस्थी ने आरोपी दीनदयाल मीना निवासी डूंगरपुर के खिलाफ बजरी से भरा टे्रलर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। (नि.प्र.)

भूमि विवाद के मामले में चार गिरफ्तार
दुब्बी. सदरथाना इलाके के कालाखोह गांव में गत भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि अभी कई घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्यों-ज्यों डिस्चार्ज होंगे त्यों-त्यों जिनके नाम मुकदमें हैं, उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गुट के कालाखोह रूडमल के बास निवासी रघुनाथ मीना, रमेश मीना व रामकिशोर मीना व दूसरे गुट के रेटा निवासी घम्मन मीना को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि सदर थाना इलाके में गुरुवार को कालाखोह बांध में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में करीब 20 लोग घायल हो गए थे। इसमें दो जनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया था।

Home / Dausa / जनरेटर व मिक्सर मशीन चोरी का खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो