scriptशान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने | Independence day celebration, The tricolor waved gracefully | Patrika News
दौसा

शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

Independence day celebration, The tricolor waved gracefully: जिलेभर में 73 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया

दौसाAug 15, 2019 / 12:13 pm

gaurav khandelwal

Independence day celebration

शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

दौसा. जिलेभर में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह मे मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
Independence day celebration, The tricolor waved gracefully


राजेश पायलट स्टेडियम मेंं आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मीना ने सुबह 9.05 बजे झण्डारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट के परेड कमाण्डर दीपक यादव के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एन.सी.सी. एस.डी,एन.सी.सी जेडी ,एस.पी.सी, एवं स्काउट गाइड की टुकडिय़ों के दल ने मार्च पास्ट किया।

मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश मीना ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एक से बढ़ एक प्रदर्शन किया गया। जागरूकता झांकियों का आयोजन भी किया गया। जिला स्तरीय समारोह मे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि परसादीलाल मीना, सांसद जसकौर मीना, विधायक मुरारीलाल मीना, जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णियां सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया।
इससे पूर्व जिलेभर के राजकीय कार्यालयों तथा आमजन ने अपने निवास एवं प्रतिष्ठानों में समारोह पूर्वक राष्ट्रीयध्वज पहराया गया। जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सुबह 8 बजे अपने निवास तथा 8 .30 बजे कलक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी प्रहलादसिंह, सूचना केन्द्र पर सहायक निदेशक रामजीलाल मीना ने ध्वजारोहण किया।
Independence day celebration, The tricolor waved gracefully

दौसा में 4 इंच व रामगढ़ पचवारा में 5 इंच बारिश


दौसा. जिलेभर में बुधवार रात को बारिश की झड़ी लगी रही। जिला मुख्यालय पर गुरुवार सुबह सवा चार से सवा छह बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद पौने बारह बजे से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश से जिला मुख्यालय के स्टेडियम में पानी भर गया तथा समारोह में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कें दरिया बन गई। बारिश से खेत लबालब हो गए। दौसा जिला मुख्यालय पर 4 इंच तथा रामगढ़ पचवारा में 5 इंच बारिश व लवाण साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज की गई।

Home / Dausa / शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो