रोचक रही खिताबी टक्कर, दौसा व जयपुर संयुक्त विजेता घोषित
Interesting competition, Dausa and Jaipur joint winners declared: बराबरी का रहा फुटबॉल मुकाबला

दौसा. मान क्लब में आयोजित सेवन ए साइड स्टेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को हुआ। इस रोचक मुकाबले में आखिर तक दोनों टीमें बराबरी पर रही। ऐसे में एजी राजस्थान व डीएफए दौसा को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। इससे पूर्व दोपहर में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 48 के पार्षद सियाराम सत्तावन, बांदीकुई फुटबॉल अध्यक्ष दिनेश पारीक, राष्ट्रीय फुटबॉलर मेहताब अली व कपिल राजोरिया ने की।
Interesting competition, Dausa and Jaipur joint winners declared
फाइनल मुकाबले में एक तरफ अनुभवी एजी राजस्थान तो दूसरी तरफ नए खिलाडिय़ों से सुसज्जित डीएफए दौसा की टीम थी। डीएफए दौसा के फारवर्ड विष्णु और विशाल ने शुरुआत में एक के बाद एक अटैक किए, परंतु सफल नहीं हो पाए। दूसरी ओर एजी राजस्थान की ओर से नरेंद्र, अजय ने कई अटैक किए, लेकिन सद्दाम व गोलू वाल्मीकि के डिफेंसिव खेल से गोल करने में नाकाम रहे। हाफ के बाद दोनों टीमों ने तेजतर्रार खेल दिखाया। दौसा के लोकेश ने डिफेंस को चकमा देते हुए गोल में शॉट मारा, लेकिन पोल से टकराकर बॉल वापस आ गई। मैच बराबरी पर होकर टाईब्रेकर में चला गया।
टाई ब्रेकर में दोसा की ओर से गोलू और जुबिन ने गोल की तथा एजी राजस्थान की ओर से नरेंद्र और अजय ने गोल की। फिर से दोनों टीम बराबरी पर आ गई। आखिरकार अंधेरा होने के कारण दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। सुरेश पीटीआई और कृष्णअवतार शर्मा की ओर से दोनों टीमों को नकद पुरस्कार दिए गए।
प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि हाजी रमजानी खान व हाजी इरफान सिद्धकी की स्मृति में हुई प्रतियोगिता में उनके साथ खेले हुए खिलाड़ी ओमप्रकाश बापीवाल, अतुल नागर, ओम प्रकाश शर्मा, बिहारीलाल राजोरिया, बाबूसिंह गुर्जर, दिनेश पारीक आदि का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस दौरान समरवीर सिंह, रंगीला, वकार अहमद, अनूप नागर, कदीर राजा, तंजीम रजा, जावेद खान, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Interesting competition, Dausa and Jaipur joint winners declared
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज