scriptRam Mandir: राजस्थान के इस कस्बे में 1 लाख दीपकों से बनाया गया जय श्री रामजी, आज होगी आतिशबाजी | Jai Shri Ram made with 1 lakh lamps in this town of Rajasthan, fireworks will be held today | Patrika News
दौसा

Ram Mandir: राजस्थान के इस कस्बे में 1 लाख दीपकों से बनाया गया जय श्री रामजी, आज होगी आतिशबाजी

Ram Mandir: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 1 लाख 51000 दीपक प्रज्वलित कर दीपदान महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी कस्बेवासियों को देखने को मिलेगी।

दौसाJan 22, 2024 / 02:32 pm

Santosh Trivedi

jai_shri_ram.jpg

दौसा महुवा @ पत्रिका। Ram Mandir: यहां महुवा नगर पालिका द्वारा श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। महवा कस्बे को भगवा रंग दे दिया गया है। राजकीय टीकाराम पालीवाल विद्यालय के खेल मैदान में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्रकुमार मीणा की मौजूदगी में 1 लाख दीपक प्रज्वलित कर दीपदान महोत्सव मनाया गया। स्टेडियम में जय श्री राम एवं स्वास्तिक बनाया गया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

बड़ी संख्या में महिला-पुरुष दीप प्रज्वलित करने पहुंचे और भागीदारी निभाई। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई, जिसे देखने के लिए भी कस्बेवासी देर रात्रि तक रुके रहे। कस्बेवासियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कस्बे में ऐतिहासिक सजावट व आतिशबाजी की गई है। अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को विधायक राजेंद्र मीणा द्वारा हजारों भगवा झंडा एवं दीपक भी कस्बे में वितरित कराए गए। विधायक ने सभी कस्बे वासियों को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को अपने घरों पर दीपक जलाने एवं मंदिरों में हरि कीर्तन करने का आह्वान किया।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 1 लाख 51000 दीपक प्रज्वलित कर राजकीय टीकाराम पालीवाल विद्यालय में दीपदान महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी कस्बेवासियों को देखने को मिलेगी। अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि विधायक राजेंद्र मीणा भी स्टेडियम में पहुंचकर महोत्सव में शिरकत करेंगे। कस्बे के मंदिरों एवं आमजन के लिए देसी घी के लड्डू वितरित करेंगे।

Hindi News/ Dausa / Ram Mandir: राजस्थान के इस कस्बे में 1 लाख दीपकों से बनाया गया जय श्री रामजी, आज होगी आतिशबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो