scriptश्रीगोपाल महायज्ञ की शुरुआत पर कलश यात्रा निकाली | Kalsh Yatra on the beginning of Sragopal Mahayaj | Patrika News
दौसा

श्रीगोपाल महायज्ञ की शुरुआत पर कलश यात्रा निकाली

ग्राम पाड़ली बाढ़ में आयोजन

दौसाMay 18, 2018 / 11:14 am

gaurav khandelwal

kalash yatra

श्रीगोपाल महायज्ञ की शुरुआत पर कलश यात्रा निकाली

गीजगढ़. ग्राम पाड़ली बाढ़ में भक्ति भागवत सेवा संस्थान के तत्वाधान में एकादश श्रीमद्भागवत् कथा व श्रीगोपाल महायज्ञ के शुभारम्भ पर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख भजन गाती व पुरुष श्रद्धालु बैण्डबाजों के आगे नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। यात्रा रामगढ़ के भोमिया महराज देव स्थान से शुरू होकर कथा स्थल पहुंची। ग्रामीणों ने अल्पाहार व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया किया।
आचार्य राहुल द्विवेदी ने बताया कि कथा के तहत प्रतिदिन सिकराय, गीजगढ़, कालवान, बादीकुई, अचलपुरा, सिकन्दरा में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।कथा समापन पर गौशाला निर्माणाधीन भूमि पूजन व पूर्णाहुति व भण्डारे का आयेाजन होगा। कथा के पहले दिन आनन्दकृष्ण ठाकुर ने प्रवचन में भागवत कथा श्रवण का महत्व बताया ।
इसी प्रकार बहरावण्डा के ओकारेश्वर महादेव मन्दिर बाई का बाग में श्रीमद्भागवत् कथा की शुरुआत पर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख भजन गाती व पुरुष श्रद्धालु नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। यात्रा मुख्य बाजार केे जगदीश मन्दिर से शुरू होकर कथा स्थल पहुंची। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।सरपंच मुकेश नायक, पूर्व प्रधान लटूरमल सैनी, रूपनारायण गुप्ता, रंगलाल मीणा, मिटठूलाल, रतनलाल सैनी आदि मौजूद थे।

सत्संग में गुरु की महिमा का किया बखान


गोलाड़ा (बांदीकुई). ग्राम गोलाड़ा के बाबा का बास में चल रहे दो दिवसीय सत्संग समारोह का समापन गुरुवार को हुआ। समारोह की अध्यक्षता संत ओम चैतन्य गिरधरपुरा ने की। उन्होंने कहा कि गुरू के बिना जीवन अधूरा है।
स्वामी राधिकानंद कलाड़ा आश्रम आगरा , संत दिव्यानंद सरस्वती गणेश मंदिर , सुरेशानंद धोलपुर, धर्मानंद कैलाई एवं साध्वी मीराबाई मेहंदीपुर बालाजी ने सत्संग की महिमा के बारे में बताया। इस दौरान पंगत लगाकर प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर रामकरण सैनी, हरिराम सैनी, मुकेश सैनी, फूल्याराम, रामधन, कन्हैयालाल, नाथूलाल एवं रामहेत आदि मौजूद थे।
बैठक 20 को


खेड़ला. समीप के ग्राम समसपुर में 20 मई को अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था की कार्यकारिणी की बैठक होगी। यह जानकारी तहसील अध्यक्ष रामसहाय शर्मा ने दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो