scriptचिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने रामगढ़ पचवारा एसडीओ को लगाई फटकार | Medical Minister Parsadilal Meena reprimanded Ramgarh Pachwara SDO | Patrika News
दौसा

चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने रामगढ़ पचवारा एसडीओ को लगाई फटकार

Medical Minister Parsadilal Meena reprimanded Ramgarh Pachwara SDO: मंत्री बोले, ‘जिस खातेदार की दो माह पहले मौत हुई हो, उसकी जमीन को नीलाम करना कैसी मानवता

दौसाJan 23, 2022 / 09:14 pm

gaurav khandelwal

चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने रामगढ़ पचवारा एसडीओ को लगाई फटकार

चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने रामगढ़ पचवारा एसडीओ को लगाई फटकार

रामगढ़ पचवारा (लालसोट). प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना रविवार शाम को रामगढ पचवारा कस्बे की जामुन वाली ढाणी में पहुंचे। जहां वे मृतक किसान कजोड़ मीना के परिवार के सदस्यों से मिलकर आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी जमीन किसी भी सूरत में नीलाम नहीं होगी। अब पूरे प्रदेश में ही सरकार ने इस तरह की नीलामी पर रोक भी लगा दी।
Medical Minister Parsadilal Meena reprimanded Ramgarh Pachwara SDO


इस दौरान उन्होंने दूरभाष पर उपखण्ड अधिकारी मिथलेश मीना को जवाब तलब करते हुए नीलामी को लेकर जमकर फटकार भी लगाई। चिकित्सा मंत्री ने एसडीएम से कहा कि जिसका खातेदार दो माह पहले मरा हो, उसकी जमीन नीलाम करना कैसी मानवता है, एक करोड़ रुपए की जमीन को चार लाख रुपए के खातिर नीलाम कर दिया। गरीबों का भी ध्यान रखें, जिन बालकों का बाप दो माह पहले मरा हो, उनकी जमीन को नीलाम करना गलत है।
Medical Minister Parsadilal Meena reprimanded Ramgarh Pachwara SDO


एसडीएम को निर्देश दिया कि पीडि़त परिवार को कृषक साथी योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जाए। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सवा चार लाख रुपए के लिए 15 बीघा जमीन को नीलामी करना गैर कानूनी है, लेकिन भू माफिया व अधिकारियों की मिली भगत के कारण ही यह नीलामी हुई है। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से मामले की जांच कराते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। लालसोट प्रधान नाथूलाल मीना, उप प्रधान सूरज कटारा, सरपंच घनश्याम खटीक, मीठालाल मीना आदि थे। (नि.प्र.)
Medical Minister Parsadilal Meena reprimanded Ramgarh Pachwara SDO

हनुमान मंदिर में श्रीराम महायज्ञ स्थगित


लालसोट ञ्च पत्रिका. चौण्डियावास के ढंड वाले हनुमान मंदिर आगामी दो फरवरी से दस फरवरी तक आयोजित होने वाला 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। यज्ञ के संयोजक महंत श्यामदास ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए अब उक्त यज्ञ का आयोजन 17 अप्रेल से 30 अप्रेल तक किया जाएगा। (नि.प्र.)

Home / Dausa / चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने रामगढ़ पचवारा एसडीओ को लगाई फटकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो