scriptदौसा जिले को हरा-भरा रखने का दिया संदेश | Message given to keep Dausa district green | Patrika News
दौसा

दौसा जिले को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

पत्रिका का हरयाळो राजस्थान अभियान

दौसाAug 08, 2021 / 09:33 am

Rajendra Jain

दौसा जिले को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

लवाण के राजकीय विद्यालय में पौधरोपण करते कर्मचारी व ग्रामीण।

लवाण. उपखंड मुख्यालय के दौसा बस स्टेण्ड पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यापिका विमलेश मीणा ले गुल मोहर का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मीणा ने कहा कि पेड़ धरती की एक धरोहर है। आंगनबाडी कार्यकर्ता रामपति व मधु शर्मा आदि मौजूद थे।
दौसा . वार्ड 43 स्थित इंद्रा कॉलोनी में पौधरोपण किया गया। मुकेश शर्मा ने बताया कि विधायक मुरारी मीना और जिला कलक्टर की अपील के बाद औषधीय पौधे लगाने का प्रण लिया। इसके बाद कॉलोनी में रेखा शर्मा, धीरज शर्मा सहित अन्य ने कई पौध लगाए।

मंडावर. ग्राम हिंगोटा में शुक्रवार को मोहनी देवी वार्ड पंच के पुत्र गणेश बैरवा के जन्मदिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुआं का बास हिंगोटा मे पौधरोपण किया गया। इस दौरान गणेश ने स्थानीय लोगों को पौधारोपण कर अपने क्षेत्र को हरा- भरा रखने का संदेश दिया। भामाशाह प्रभू दयाल ठेकेदार, नाहरसिंह मीना प्रधानाध्यापक, संतोष सैनी अध्यापक, रोबिन मेहरा, दिलखुश मेहरा किर्केटर, भानू मेहरा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
सिकंदरा. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीणा की मौजूदगी में स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों ने पौधरोपण किया। शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। एडीईओ नवलकिशोर मीणा, प्रधानाचार्य रमेशचंद्र शर्मा, सरपंच अनिता मीणा आदि मौजूद थे।
सिकराय . कस्बे स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिकराय में प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सैनी के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस दौरान फलदार व छायादार पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। निर्मलसिंह गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में पीपलकी प्रधानाचार्य मनोजकुमार गुप्ता, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल दौसा प्रधानाचार्य सुरेशकुमार आदि थे।

Home / Dausa / दौसा जिले को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो