scriptविधायक ने अस्पताल में निरीक्षण किया तो 23 चिकित्सक मिले नदारद | MLA inspected in hospital, then 23 doctors missing | Patrika News
दौसा

विधायक ने अस्पताल में निरीक्षण किया तो 23 चिकित्सक मिले नदारद

विधायक बोले मंत्री से करूंगा शिकायत : inspected in hospital

दौसाFeb 23, 2020 / 09:34 pm

Rajendra Jain

विधायक ने अस्पताल में निरीक्षण किया तो 23 चिकित्सक मिले नदारद

विधायक ने अस्पताल में निरीक्षण किया तो 23 चिकित्सक मिले नदारद

दौसा. जिला अस्पताल में विधायक मुरारीलाल मीना ने रविवार सुबह 9 बजे निरीक्षण किया तो 54 में से 23 चिकित्सक एवं कई नर्सिंगकर्मी नदारद मिले। विधायक ने बताया कि वे सुबह जिला अस्पताल 9 बजे पहुंच गए। यहां पर 54 चिकित्सकों में से 23 चिकित्सक नदारद पाए गए। विधायक ने बताया कि वे जिला अस्पताल में करीब 20 मिनट तक बैठे रहे फिर भी 9 चिकित्सक तो उनके वहां रहने तक भी नहीं पहुंचे। विधायक ने बताया कि यह गम्भीर बात है कि चिकित्सक एवं नर्सिंगकर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। inspected in hospital


जिला अस्पताल में निरीक्षण करने आए विधायक ने बताया कि जिला अस्पताल की हालत बहुत खराब है। चिकित्सक एवं नर्सिंगकर्मी अपनी ड्यूटी में निरन्तर लापरवाही बरत रहे हैं। कई चिकित्सकों ने रजिस्टर में अपनी सीएल लगा रखी है, जबकि रजिस्टर में उनका सीएल का प्रार्थना पत्र ही नहीं था। ऐसे में मामला गम्भीर है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। inspected in hospital
चौराहे पर बत्तियां चालू करने की मांग की
दौसा. कालाखोह निवासी रामावतार बैरवा ने जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंप कर सिकंदरा चौराहा पर आमजन व वाहन संचालकों को सड़क दुघर्टनाओं से बचाने के लिए पूर्व में लगी ट्रॉफिक संकेत बत्तियों को ठीक करवाने, रोड क्रॉसिंग चौराहे पर हाई स्पीड ब्रेकर लगवाने व गरीब परिवारों को उचित राशन सामग्री दिलवाने की मांग की है।

बैरवा ने बताया कि सिकराय उपखण्ड के घनी आबादी क्षेत्र के सिकंदरा चौराहे पर आमजन व हल्के भारी वाहन संचालक चारों ओर से सड़क मार्ग में आवागमन के लिए रोड क्रॉसिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर बत्ती सिस्टम नहीं होने से आए दिन हादसे होते हैं। एक आंदोलन के दौरान बंद बत्तियां को पुलिस ने आज तक चालू नहीं किया है। उन्होंने बताया कि यहां पर हाई मास्ट मर्करी लाइट लगवाने एवं कालाखोह में नाथों की ढाणी से उम्मेद होटल तक के घुमावदार दुघर्टना सम्भावित क्षेत्र में सर्विस रोड निर्माण कार्य करवाने की भी मांग की है।

इसी प्रकार उन्होंने बीपीएल एवं अन्त्यदयो परिवारों को प्रति माह प्रतिमाह 50 किलोग्राम गेहूं, 5 किलो चीनी, 10 किलो चावल, 2 किलो रिफाइण्ड सरसों का तेल व 5 किलो चने की दाम राशनसामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।

Home / Dausa / विधायक ने अस्पताल में निरीक्षण किया तो 23 चिकित्सक मिले नदारद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो