scriptशिक्षण संस्थाओं में चलाया मेरा वोट मेरा अधिकार | My Right to Vote in Educational Institutions | Patrika News
दौसा

शिक्षण संस्थाओं में चलाया मेरा वोट मेरा अधिकार

छात्रों से भरवाए आवेदन

दौसाJan 24, 2019 / 11:44 am

Rajendra Jain

My Right to Vote in Educational Institutions

शिक्षण संस्थाओं में चलाया मेरा वोट मेरा अधिकार

बांदीकुई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मेरा वोट मेरा अभियान 28 जनवरी तक जारी रहेगा। इसमें नव मतदाताओं का सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नगर मंत्री अजय खटाना ने बताया कि मंगलवार को राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय में अभियान चलाया। इसमें 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्रों से आवेदन फार्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया। पहले दिन 50 छात्रों से आवेदन भरवाए गए। इस मौके पर जिला एसएफडी सह संयोजक अमित सैनी, नगर सहमंत्री मोहित सैनी, कपित सैनी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष धारासिंह प्रतापपुरा, दिलीप सैनी, विशाल सैनी, रविन्द्र सैनी, रिंकू माल, लोकेश कसाना, मिथलेश सैनी, राजेश माल, प्रदीप माचाड़ी, राजकुमार प्रजापति ने भी अभियान में सहभागीदारी निभाई।
नाम जुड़वाने के लिए किया प्रेरित
दौसा . निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंर्तगत नव मतदाता शिक्षार्थियों को प्रेरित करने के लिए स्वीप टीम द्वारा विभिन्न संस्थाओं में पहुंचकर नामांकन हेतु शिक्षार्थियों को प्रेरित किया गया। स्वीप कॉॢडनेटर महेश आचार्य ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढलिया एवं अरनिया तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंडल एवं बालिका माध्यमिक विद्यालय कुंडल तथा श्रीसाईं आईटीआई दौसा में स्वीप टीम के द्वारा नए मतदाताओं को बताया गया कि 25 जनवरी तक नाम जुड़वाने का कार्य होगा । इस अवधि में नामांकन , विलोपन एवं त्रुटि संशोधन का कार्य जारी है। इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। इसलिए सभी पात्र मतदाताओं को अंतमि तिथि से पूर्व अपने नाम जुड़वाना चाहिए। शिक्षाॢथयों को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। स्वीप टीम कॉॢडनेटर सहित सुनीता कुमावत ,नंदाराम महावर, प्रीति शर्मा , आशीष जोशी एवं ओम प्रकाश शर्मा ने शिक्षाॢथयों का मार्ग दर्शन किया। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शत-प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने के लिए मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम जोडऩे की मुहिम शुरू की गई है। जिला कार्यालय मंत्री अंशु विजय ने बताया कि पीजी कॉलेज के सामने एक दुकान पर वोटर्स के लिए सुविधा संगठन की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
मातृ सम्मेलन 26 को
महुवा. कस्बा स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में 26 जनवरी शनिवार को मातृ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रधानाचार्य शंभूदयाल शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के दौरान साध्वी रजनी दास, विधायक ओमप्रकाश हुडला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक पवन कुमार, जिला महामंत्री सोनू जैन, सीमा अग्रवाल मौजूद थे।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2 को
दौसा ग्रामीण . जवाहर नवोदय विद्यालय खेड़ली में सत्र 2019-20 में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए समानान्तर प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित होगी। प्राचार्य समता चौबे ने बताया कि इसके लिए प्रवेश पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर
सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो