scriptनए संक्रमितों की संख्या बढ़ी, लेकिन रिकवरी दर में सुधार से राहत | Number of new infected increased, but relief from recovery rate improv | Patrika News
दौसा

नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी, लेकिन रिकवरी दर में सुधार से राहत

जिले में 353 पॉजिटिव व तीन की मौत, 363 मरीज हुए रिकवर

दौसाMay 13, 2021 / 02:20 pm

Rajendra Jain

नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी, लेकिन रिकवरी दर में सुधार से राहत

नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी, लेकिन रिकवरी दर में सुधार से राहत

दौसा. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है और ना ही मौत के मामले रुक रहे हैं। हालांकि मरीजों के रिकवर होने की गति बढ़ गई है। इससे चिकित्सा व जिला प्रशासन को राहत हैं। जिले में 353 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि जिले में 363 जने स्वस्थ्य हो गए। हालांकि जिले में तीन जनों की मौत हो गई। दौसा पंचायत समिति के उप प्रधान रहे मोहरपाल मीना के भाई रामधन मीना की जयपुर में मौत हो गई तो दो जनों की मौत सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में हुई है। इनमें रामबास तीतरवाड़ा निवासी सीता मीना व सिकंदरा (सिकराय) निवासी रामावतार शर्मा हैं।
जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 742 पर पहुंच गई है। इनमें से 8 हजार 372 जने अब तक रिकवर हो चुके हैं। जिला अस्पताल के रेकॉर्ड की माने तो अब तक जिले में 45 जनों की कोरोना से तो 63 जनों की अन्य कारणों से मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस 2345 चल रहे हैं।
वहीं 1286 जनों के सैम्पल लिए गए हैं। जिले में 353 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 222 जने दौसा ब्लॉक में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 120 जने दौसा शहर व 102 जने दौसा ग्रामीण में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी प्रकार बंदकुई में 21, लालसोट में 23, सिकराय में 28 व महुवा में 59 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
युवाओं का वैक्सीनेशन थमा, दूसरी डोज को ही प्राथमिकता
जिले में एक तरफ कोरोना का कहर चल रहा है, दूसरी ओर वैक्सीन की कमी से भी जूझना पड़ रहा है। युवाओं का वैक्सीनेशन थम गया है। पांच हजार डोज का स्टॉक पूरा हो गया है। पूरे जिले में बुधवार को जिला अस्पताल में मात्र 122 युवाओं को ही डोज लग सकी है। सूत्रों के अनुसार जिले में करीब 2500 कोवैक्सीन तथा 970 डोज कोविशिल्ड की बची हुई है। इस स्टॉक को 45 वर्ष उम्र से अधिक के लोगों की दूसरी डोज लगाने में काम लिया जाएगा। अब कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगवाने की तिथि भी 28 की जगह 42 दिन कर दी गई है। वहीं वैक्सीन की कमी से चिकित्सा विभाग ने केन्द्र भी कम कर दिए हैं। मात्र 19 केन्द्रों पर 182 लोगों के पहली तथा 659 लोगो के दूसरी डोज लगाई गई है।

12 दिन में 4 हजार 8 मरीज
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मई का महीना अव्वल रहा है। इस महीने में अब तक 12 दिन में 4 हजार 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इसी प्रकार अप्रेल में 1796 मरीज ही पाए गए थे। मई महीने में रिकवर भी 4 हजार 161 मरीज हुए हैं।
यह है ब्लॉकवार स्थिति
जिले में यदि ब्लॉकवार स्थिति का जायजा लिया जाए तो दौसा ब्लॉक मे अब तक 4241 जने कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 76 प्रतिशत केस रिकवर हो चुके हैं। इसी प्रकार बांदकुई में 1637 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 82 प्रतिशत केस रिकवर हो गए। सिकराय में 1445 केस पाए गए तथा 79 प्रतिशत केस रिकवर हो गए। लालसोट में 1710 केस पॉजिटिव तथा 81 प्रतिशत रिकवर हो गए। महुवा में 1709 पॉजिटिव मिले तो 75 प्रतिशत रिकवर हो चुके हैं।

Home / Dausa / नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी, लेकिन रिकवरी दर में सुधार से राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो