scriptदुर्घटना में एक की मौत, 12 जने घायल | One killed, 12 injured in accident | Patrika News
दौसा

दुर्घटना में एक की मौत, 12 जने घायल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

दौसाApr 21, 2019 / 08:34 am

gaurav khandelwal

accident

दुर्घटना में एक की मौत, 12 जने घायल

दौसा. बस्सी. जयपुर-आगरा राजमार्ग पर शनिवार को एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक जने की मौत हो गई, वहीं 12 अन्य सवारियां घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि जयपुर से सवारियां भरकर दौसा जा रहा टेम्पो (सवारी वाहन) जटवाड़ा पुलिस चौकी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वाहन में सवार सीतारामपुरी, हीदा की मोरी, रामगंज बाजार जयपुर निवासी रामधन पुत्र रेवड़मल गुप्ता की मौत हो गई।
इसके अलावा सराय दौसा निवासी रामभरोसी पुत्र नारायण महावर, कालाखो दौसा निवासी सुशीला पत्नी छोटेलाल कोली, बासबदनपुरा जयपुर निवासी मेहरान खां पुत्र रशीद खां, चौहान नगर कच्ची बस्ती, जवाहर नगर जयपुर निवासी मौहम्मद नासिर पुत्र मौहम्मद यामीन, जीतपुर, रामगढ़ पचवारा जिला दौसा निवासी कैलाश पुत्र गोपाल शर्मा, चावंडेड़ा जिला दौसा निवासी संतोष पुत्र गंगूराम योगी, गिगिराज पुत्र भौरीलाल गुर्जर, नागौरी मौहल्ला दौसा निवासी चालक जरदार पुत्र सन्नू खां, पेमावाला टहला अलवर निवासी गिर्राज पुत्र गोकुल मीणा, सैंथल दौसा निवासी कैलाश पुत्र कन्हैयालाल हरिजन, नांगल राजावतान दौसा निवासी नत्थू पुत्र मुनीर खां, बड़ीन जिला दौसा निवासी रीना पुत्री लालचंद बैरवा घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को दौसा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। बाद में मृतक के परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के बेटे संजय गुप्ता ने टेम्पो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कराया है। दौसा अस्पताल से संतोष एवं सुशीला को जयपुर रैफर कर दिया गया।
दुकान की टूटी पट्टियां, हादसा टला


बसवा. कस्बे में कालेड बायपास पर एक दुकान की अचानक पट्टियां अचानक टूट गई। गनीमत यह रही कि पतासी बनाने वाला कारीगर परिवार सहित पांच मिनट पहले ही दुकान से बाहर निकल जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया। सुलतान सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले हुर्अ गर्जना में दुकान की एक पट्टी में दरार आ गई थी। शनिवार दोपहर वे दुकान में परिवार सहित आराम कर रहे थे। अचानक पट्टियों में से चूना गिरने पर सभी लोग दुकान से बाहर आ गए। पांच मिनट बाद ही करीब उुकान की बारह पट्टियां टूटकर जमीन पर गिर गई। मौके पर अंदर कोई नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Home / Dausa / दुर्घटना में एक की मौत, 12 जने घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो