scriptकलम डाउन हड़ताल कर पटवारियों ने दिया धरना | Patwaris staged a sit-down strike | Patrika News
दौसा

कलम डाउन हड़ताल कर पटवारियों ने दिया धरना

नारे लगाकर किया प्रदर्शन

दौसाMar 04, 2021 / 08:17 am

Rajendra Jain

कलम डाउन हड़ताल कर पटवारियों ने दिया धरना

लालसोट में तहसील कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते पटवारी।

दौसा. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर जिले में पटवारियों की कलम डाउन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। इससे आमजन के कार्य अब प्रभावित भी होने लगे हैं। Patwaris staged a sit-down strike

बुधवार को तहसील मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठकर पटवारियों ने नारे लगाकर प्रदर्शन किया। उपशाखा अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि जब तक सरकार पटवारियों की मांगे पूरी नहीं करती, तब तक आंदोलन प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जारी रहेगा। इस दौरान उपाध्यक्ष हेमलता मीणा, जिला संगठन मंत्री राहुल गंगावत, उज्जवल विजय, चंद्रेशेखर शर्मा सहित अन्य पटवारी उपस्थित रहे। Patwaris staged a sit-down strike
लालसोट. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर बुधवार को तहसील कार्यालय पर सभी पटवारियों ने पेन डाउन पर रहते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पटवारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नारे भी लगाए। उपशाखा के अध्यक्ष ब्रजमोहन बैरवा ने बताया कि पटवारियों को ग्रेड पे 3600 देने, 9, 18, 27 , के स्थान पर 7, 14, 21, 28 के तहत चयनित वेतनमान का लाभ देने व नो वर्क नो पे नियम को समाप्त करने की मांग करते हुए 14 महिने से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई गौर नही कर रही है। यदि सरकार ने पटवारियों की मांगो पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो आगामी आठ मार्चा को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पटवारी उपवास पर रहेंगी। संगठन मंत्री प्रदीप शर्मा,पटवारी दिनेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, श्रवणलाल मीना व मुकेश मीना समेत कई पटवारी मौजूद रहे। राजस्थान पटवार संघ की राहुवास उपशाखा के तत्वाधान में क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों ने कलमडाउन हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया। Patwaris staged a sit-down strike
पीले चावल बांटकर विधानसभा घेराव का दिया न्योता
दौसा. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के पदाधिकारियों ने स्कूलों में व्याख्याताओं से सम्पर्क कर विधानसभा घेराव में चलने के लिए पीले चावल बांटकर न्योता दिया। रेसला संघर्ष समिति के संयोजक श्रीराम मीणा व जिलाध्यक्ष नन्दाराम मीणा ने बताया कि प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात 80:20 देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के 54 हजार व्याख्याता 5 मार्च को जयपुर में बाइस गोदाम से रैली निकालकर विधानसभा घेराव करेंगे।
प्रदेश प्रमुख संगठन मंत्री अशोक कुमार मीणा ने बताया कि व्याख्याताओं का वेतन प्रधानाध्यापकों के समान किया जाए, नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, व्याख्याताओं को एसीपी का लाभ 10-20-30 के स्थान पर 9-18-27 के अनुसार दिया जाना चाहिए। बांदीकुई ब्लॉक अध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, महुवा अध्यक्ष रामगोपाल मीणा, सिकराय मेघराज मीणा, लालसोट विजयसिंह मीणा, लोकेश कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा तथा संघर्ष समिति के सह संयोजक मोहन लाल मीणा, कमलेश कुमार गौतम, समय सिंह मीना, जितेंद्र दोतानिया, मुकेश चंद मीणा, रमेश चंद बैरवा आदि ने टीमें बनाकर पीले चावल बांटकर न्योता दिया।
संयोजक ने बताया कि 5 मार्च को दौसा व लवाण ब्लॉक के व्याख्याताओं के लिए नेहरू गार्डन दौसा, महुवा में टीकाराम पालीवाल विद्यालय, बांदीकुई में बीएन जोशी विद्यालय, सिकराय में राउमावि तथा लालसोट में अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने से प्रात: 7.15 पर व्याख्याता बसों के द्वारा जयपुर कूच करेंगे।

Home / Dausa / कलम डाउन हड़ताल कर पटवारियों ने दिया धरना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो