scriptअमन-चैन की मांगी दुआ | Peace of mind | Patrika News
दौसा

अमन-चैन की मांगी दुआ

रोजा इफ्तार दावत का आयोजन

दौसाJun 14, 2018 / 03:20 pm

Rajendra Jain

Peace of mind

अमन-चैन की मांगी दुआ

बसवा .

कस्बे में अस्पताल रोड पर खासा पीरा मस्जिद में प्रदेश कांगे्रस कमेटी के महासचिव जीआर खटाणा की ओर से रोजा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता तेजसिंह सेहरा ने की। रोजेदारों ने अमन-चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर रमाकान्त मिश्रा, फूलचन्द गुप्ता, श्यामसुन्दर व्यास, सरपंच मनभरी देवी, शकुंतला सोडिया, गोकुल मीणा, नादान मीणा, गुलामरसूल खां, सगीर खान, गुलफाम खान आदि मौजूद थे। मंच का संचालन नगर कांग्रस अध्यक्ष कुन्दनलाल शर्मा ने किया
गीजगढ़. कस्बे की नूरानी मस्जिद में रोजा इफ्तार दावत हुई। इसमें मस्जिद संरक्षक रफीक खान, रैयाज, कल्लू, सिराज, मूराद, अहमद हफीज खान, इस्माइल खान, छोटे खा आदि थे।
सहकारी समितियों के चुनाव संपन्न
लालसोट. उपखण्ड की दौलतपुरा व सलेमपुरा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव हुए। दौलतपुरा में अध्यक्ष पद पर लल्लूप्रसाद गुप्ता व उपाध्यक्ष भागीरथ मीना निर्वाचित हुए। इसके अलावा लल्लूप्रसाद बैरवा, श्योजीराम मीना, गोपाल जांगिड़, गोपाल मीना, घनश्याम शर्मा, बदरीलाल मीना, रमेश मीना एवं हरलाल मीना सदस्य निर्वाचित हुए।
इसी तरह सलेमपुरा में अध्यक्ष पद पर रघुनाथ बैरवा निर्वाचित हुए। हरिनारायण शर्मा समेत कई ग्रामीणों ने निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों का स्वागत किया।(नि.प्र.)
महिला चिकित्सक की मांग
बसवा . कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर एक्सरे मशीन व महिला चिकित्सक लगवाने के लिए राष्टीय मीणा महासभा के जिला अध्यक्ष रामफूल मीणा के नेतृत्व में लोगों ने चिकित्सा प्रभारी डॉ गिरधर शर्मा को ज्ञापन दिया। लोगों ने ज्ञापन में बताया कि चिकित्सालय में कस्बे के आसपास सबडावली, उपरेड़ा, रामपुरा, मोतीवाड़ा, नीमला आदि स्थानों के लोग उपचार के लिए आते हैं, लेकिन महिला चिकित्सक के नहीं होने से महिलाओं को अधिक पैसा खर्च कर निजी चिकित्सालय में जाना पड़ता है। चिकित्सालय में एक्सरे मशीन नहीं होने से भी मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस मौके पर विनोद, इक्का खान, राजेन्द मीणा, सुरेश सैनी आदि मौजूद थे।
मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
दौसा. राजस्थान राज्य एलएचवी एवं एएनएम एसोशिएसन की ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर सीएम के नाम अतिरिक्त निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेशाध्यक्ष साजिदा बानो एवं जिलाध्यक्ष प्रवीन चौहान ने बताया कि 2013 में वङ्क्षचत एनएचआरएम में कार्यरत कार्यकर्ताओं को नियमित करने वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्निति के अवसर मुहैया कराने आदि 7 सूत्री मांग की है।

Home / Dausa / अमन-चैन की मांगी दुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो