scriptटैंकर की टक्कर से रेलवे फाटक टूटा | Railway gate broken due to collision with tanker | Patrika News
दौसा

टैंकर की टक्कर से रेलवे फाटक टूटा

अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग पर गुढ़ा फाटक की है घटना : Railway gate broken

दौसाJan 12, 2020 / 08:53 pm

Rajendra Jain

टैंकर की टक्कर से रेलवे फाटक टूटा

बांदीकुई. टैंकर की टक्कर से क्षतिग्रस्त दिल्ली फाटक।

बांदीकुई. अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग पर गुढ़ारोड (दिल्ली) फाटक रविवार शाम टैंकर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। गैटमैन की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और टैंकर को जब्त कर लिया। इसके बाद फाटक को चैन से बांधकर ट्रेनों को गुजारा गया।रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंच फाटक की मरम्मत की। Railway gate broken
शाम करीब साढ़े पांच बजे जयपुर-इलाहाबाद ट्रेन का आगमन समय हुआ तो गैटमैन फाटक बंद करने लगा, तभी पानी के टैंकर चालक ने जल्दी निकलने के प्रयास में फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया। जाम लगने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर प्रहलादसहाय व तेजभानसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां से टैंकर को जब्त कर रेलवे सुरक्षा बल थाने ले आए। Railway gate broken
ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत
बांदीकुई. राजगढ़-बांदीकुई रेल मार्ग पर चन्द्रबास की ढाणी के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर बसवा थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची और शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया। Railway
बसवा पुलिस ने बताया कि मृतका की शिनाख्त काली पत्नी नरसीराम निवासी गैरोटा के रूप में हुई है। महिला घर से चुग्गा डालने की कहकर आई थी। महिला मानसिक रूप से कमजोर होना बताई जा रही है। वैसे मामले की जांच पूरी होने पर ही घटना की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी। Railway
290 बेटिकट यात्रियों पर किया जुर्माना
बांदीकुई. रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार 11 से 20 जनवरी तक चलाए जा रहे स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान के तहत रविवार को जयपुर से अलवर के बीच बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें 290 बेटिकट यात्रियों पर करीब 1 लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। Railway
सहायक वाणिज्य प्रबंधक सूखाराम व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुकुटसिंह मीणा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इसमें बरेली एक्सप्रेस, खैरथल, इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी अजमेर पूजा एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अभियान चलाया। कार्रवाई की भनक लगते ही बेटिकट यात्रियों में हड़कम्प मच गया। दल को देख कई यात्री तो ट्रेनों में स्थित शौचालयों में दुबकते दिखाई दिए तो कई यात्री जुर्माने से बचने के लिए स्टेशन पर उतरकर भागते दिखाई दिए। Railway
हालांकि दल ने बेटिकट यात्रियो को पकड़कर जुर्माना किया। डिवीजन चीफ टिकट इंस्पेक्टर दल में सीटीआई सीपी मीणा, संजय सैनी, दिनेश, सुशांत, हनुमान, रामेश्वर, शिवचरण, हरवेंदर सहित अन्य टीटीई शामिल थे। Railway

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो