scriptराजकीय कॉलेज की स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सूची जारी | Rajasthan Government dausa college admission list 2019 | Patrika News

राजकीय कॉलेज की स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सूची जारी

locationदौसाPublished: Jun 20, 2019 08:45:06 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

Government college admission list: राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सूची जारी कर दी गई है।

दौसा. राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सूची (Rajasthan Government college admission list) जारी कर दी गई है। प्रवेशित विद्यार्थी 24 जून तक कॉलेज में प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा सकते हैं। 25 जून ई-मित्र पर फीस जमा कराने की अंतिम तिथि है।

राजकीय कला महाविद्यालय (Arts College) में कट ऑफ परसेंट व परसेंटाइल क्रमश: सामान्य वर्ग की 73.6 व 87.33, दिव्यांग 54.4 व 17, दृष्टिबाधित 64.2 व 66, ईडब्ल्यूएस 59.2 व 22.4, ओबीसी 61.8 व 58.66, एसटी 68.2 व 76.5, एससी 61 व 56, एमबीसी 55.8 परसेंट व 37.33 परसेंटाइल रही। प्रतीक्षा सूची में कट ऑफ परसेंट व परसेंटाइल क्रमश: सामान्य की 54 व 8.33, ओबीसी 51.4 व 22, एसटी 47 व 1.58 तथा एससी की 48.8 प्रतिशत तथा परसेंटाइल 1.92 रही।

इसी तरह राजकीय विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय (Science College) में कट ऑफ परसेंटाइल बॉयोलॉजी (science Biology) की सामान्य 82.8, ईडब्ल्यूएस 16, एससी 54, एसटी 72, ओबीसी 65 तथा एमबीसी 47.33 व प्रतीक्षा सूची में सामान्य की 55.33, एससी 32.66, एसटी 44.66, ओबीसी 30 व एमबीसी 1.35 रही। कट ऑफ परसेंटाइल मैथ्स में सामान्य वर्ग की 94.22, ईडब्ल्यूएस 59.33, एससी 76, एसटी 89.33, ओबीसी 83.2 तथा एमबीसी 72 रही।
वहीं मैथ्स (science Maths) की प्रतीक्षा सूची में परसेंटाइल सामान्य वर्ग की 80, एससी 63.33, एसटी 75, ओबीसी 66.66 तथा एमबीसी 57.33 प्रतिशत रही। वाणिज्य वर्ग में सामान्य वर्ग की 6.00, एससी 2.18, एसटी 1.36 परसेंटाइल रही। बीसीए में सामान्य वर्ग की परसेंटाइल 16.50 रही।

इसी तरह श्रीसंत सुंदरदास राजकीय महिला महाविद्यालय (Girls College) में कला वर्ग में सामान्य की कट ऑफ 71.4, सामान्य दिव्यांग 49, ईडब्ल्यूएस 51.8, ओबीसी 52.4, एससी 58.4 तथा एसटी 67.8 रही। जीवविज्ञान वर्ग में सामान्य की 78.2, ईडब्ल्यूएस 56.6, ओबीसी 66.2, एससी 64.4 तथा एसटी 73 रही। गणित वर्ग में सामान्य की 78.8, ईडब्ल्यूएस 79, ओबीसी 64.2, एससी 56.6 तथा एसटी 75 रही। बीकॉम में सामान्य की 46.4 तथा एससी की 40.2 प्रतिशत कट ऑफ रही।
Rajasthan Government dausa college admission list 2019

डॉ. कैलाशचंद मीना बने राजस्थान विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्य


दौसा. राजकीय कला महाविद्यालय में भूगोल विषय के सह आचार्य डॉ. कैलाशचंद मीना को राजस्थान सरकार ने राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) की सीनेट का आगामी पांच वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किया है। मीना ने कहा कि वे सीनेट में छात्रहित के लिए सदैव कार्य करेंगे। विधायक मुरारीलाल मीना सहित कॉलेज के स्टाफ ने मीना का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो