scriptदौसा में चौतरफा जोरदार बारिश, मोरेल पर 4 व नांगल में 3 इंच बरसा पानी | Strong rain in Dausa, 4 in Morale and 3 inches of water in Nangal | Patrika News
दौसा

दौसा में चौतरफा जोरदार बारिश, मोरेल पर 4 व नांगल में 3 इंच बरसा पानी

बारिश से खेत लबालब, खरीफ की फसलों को अच्छा फायदा

दौसाAug 14, 2019 / 07:51 pm

Mahesh Jain

दौसा में चौरफा जोरदार बारिश, मोरेल पर 4 व नांगल में 3 इंच बरसा पानी

दौसा में चौरफा जोरदार बारिश, मोरेल पर 4 व नांगल में 3 इंच बरसा पानी

दौसा. उतरते सावन में जिले में धमक कर बारिश हो रही है। बांध व तालाबों में भी पानी की आवक बढ़ रही है। जिले के मोरेल बांध पर पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह 8 बजे तक 95 एमएम व नांगलराजावतान में 74 बारिश दर्ज की गई।

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता एचएल मीना एवं सहायक अभियंता श्रीकिशन मीना ने बताया कि दौसा तहसील कार्यालय पर लगे वर्षामापी यंत्र में 63 एमएम, रेडिया पर 52, बांदीकुई में 10, सिकराय में 57, महुवा 15, राहुवास 45, लालसोट 44, सैंथलसागर 25, बसवा 23 एमएम बारिश दर्ज की गई। दौसा में जल संसाधन विभाग कार्यालय पर 61, महुवा में तहसील कार्यालय पर 39, लालसोट में 51, सिकराय में 60, रामगढ़पचवारा 53, लवाण में 37 एमएम बारिश हुई है।
रातभर होती रही बारिश
जिलेभर में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। जिला मुख्यालय पर मंगलवार शाम को जम कर बारिश हुई। सड़कें दरिया बन गई। बुधवार सुबह भी कई जगह पर जमकर बारिश हुई। बारिश से खेत लबालब हो गए। बरसात से खरीफ की फसलों अच्छा फायदा हो रहा है।
इन बांधों में इतना पानी आया
जिले के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लालसोट के अंतिम क्षोर में बने मोरेल बांध में बुधवार सुबह 8 बजे तक 25 फीट 10 इंच पानी हो गया था। इसी प्रकार सैंथलसागर में 15 फीट 1 इंच, चांदराना में 7 फीट 10 इंच, झिलमिली में 4.4 फीट, माधोसागर में 4.8 फीट व गेटोलाव 4 फीट पानी की आवक हुई है। इसी प्रकार सूरजपुरा बांध में 11 फीट, हरिपुरा में 3, भांकरी में 4.93, रामपुरा में 4.45 व महेश्वरा में 2.6 फीट बारिश हुई।
अब तक इतनी हो गई बारिश
जिले में अब तक औसत बारिश 440 एमएम हो चुकी है। दौसा में सर्वाधिक 647 एमएम तहसील कार्यालय लगे वर्षामापी यंत्र में दर्ज की गई जबकि जल संसाधन विभाग कार्यालय पर लगे यंत्र में 545 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार बांदीकुई के रेडिया में 577, लालसोट के मोरेल पर 538, बांदीकुई में 285, सिकराय 392, महुवा 350, राहुवास में 460, लालसोट 468, सैंथल 380, बसवा 328 एमएम बारिश हो गई। इसी प्रकार तहसील मुख्यालयों पर लगे वर्षामापी यंत्रों में हुवा में 425, लालसोट 326, सिकराय 406, रामगढ़पचवारा में 472, लवाण 382, नांगलराजावतान में 444 एमएम बारिश हो चुकी है।

सिकराय में बुधवार को 2 इंच बारिश
सिकराय में बुधवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक तहसील कार्यालय पर लगे वर्षामापी यंत्र में 50 व जल संशाधन विभाग के यंत्र में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि लालसोट में 2 व दौसा में 1 एमएम बारिश हुई। सिकराय में मंगलवार सुबह 8 से बुधवार शाम 5 बजे तक पिछले 36 घंटे में 110 एमएम बारिश हो चुकी है।

बरसात से दिव्यांग का पक्का मकान ढहा
दौसा. जिले की लवाण पंचायत समिति के बड़ागांव की जागवाली ढाणी में भारी बारिश से प्रभूदयाल सैनी का मकान ढह गया। प्रभूदयाल एवं उसकी पत्नी दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि मकान की बरसात का पानी भरने से मकान की नींव धंस गई और मकान के दो कमरे ढह गए। पीडि़त ने बताया कि उनको अब तक कोई भी सरकारी सहायता का लाभ नहीं मिला है। इस मौके पर बनवारी बड़ागांव राजेन्द्र बैरवा, कालू सैन व कजोड़ सैनी आदि थे।
दौसा में चौरफा जोरदार बारिश, मोरेल पर 4 व नांगल में 3 इंच बरसा पानी

Home / Dausa / दौसा में चौतरफा जोरदार बारिश, मोरेल पर 4 व नांगल में 3 इंच बरसा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो