scriptछात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी, बहुकोणीय तो कहीं सीधी टक्कर | Student union election nomination process complete | Patrika News
दौसा

छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी, बहुकोणीय तो कहीं सीधी टक्कर

Student union election nomination process complete: छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान 27 अगस्त को तथा मतगणना 28 को होगी।

दौसाAug 24, 2019 / 07:36 am

gaurav khandelwal

छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी, बहुकोणीय तो कहीं सीधी टक्कर

छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी, बहुकोणीय तो कहीं सीधी टक्कर

दौसा. छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद तस्वीर साफ हो गईहै। जिले के किसी कॉलेज में बहुकोणीय तो कहीं सीधा मुकाबला होगा। वहीं छात्रनेता भी प्रचार में जुटगए हैं। समर्थकों के साथ मतदाताओं के घर-घर दस्तक दी जा रही है।
Student union election nomination process complete


जिले के सबसे बड़े राजकीय कला महाविद्यालय में तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। यहां अध्यक्ष पद पर करतारसिंह गुर्जर के नाम वापस लेने के बाद अब 5 प्रत्याशी रह गए हैं। उपाध्यक्ष पद पर सागर बैरवा की नामवापसी के बाद 3 प्रत्याशी, महासचिव पद पर लोकेशकुमार मीना के नाम वापस लेने के बाद 4 तथा संयुक्त सचिव पद पर भी 4 प्रत्याशी मैदान में हैं।

पंडित नवलकिशोर शर्मापीजी कॉलेज (विज्ञान व वाणिज्य) में चारों पदों पर सीधा मुकाबला है। महासचिव पद पर संजीतसिंह गुर्जर ने नाम वापस लिया। राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर 2, उपाध्यक्ष पर 3, महासचिव तथा संयुक्त सचिव पद पर 2-2 प्रत्याशी मैदान में हैं।

संत सुंदरदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। यहां अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वहीं संयुक्त सचिव पद पर सीधी टक्कर है। महासचिव दीक्षा शर्मा को निर्विरोध चुना गया। गौरतलब हैकि छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान 27 अगस्त को तथा मतगणना 28 को होगी।
ये हैं मैदान में


कला कॉलेज
अध्यक्ष: अंकुरसिंह गुर्जर, पवनकुमार मीना, प्यारेलाल मीना, महेन्द्र मीना व विशम्भरदयाल बैरवा
उपाध्यक्ष: ओमप्रकाश मीना, जितेन्द्रकुमार बैरवा व दिलखुश मीना
महासचिव: अजयकुमार बैरवा, मोहित कुमार शर्मा, राजेश कुमार मीना व हरिओम सैनी
संयुक्त सचिव:अमरसिंह बैरवा, आशीषकुमार शर्मा, मनजीतसिंह चंद्रावत व राजेन्द्रप्रसाद सैनी
पीजी कॉलेज (विज्ञान व वाणिज्य)
अध्यक्ष: अनुजकुमार शर्माव दिलीपकुमार मीना
उपाध्यक्ष: अजीतकुमार शर्मा व रामकेश सैनी
महासचिव: मिताली गुप्ता व हृदेश साहनी
संयुक्त सचिव: अभिनव शर्माव तुषारकुमार मौर्य

महिला कॉलेज
अध्यक्ष: आशा गुर्जर, कविता मीना व काजल सैनी
उपाध्यक्ष: अंजली शर्मा, कविता सैनी व निशाद बानो
संयुक्त सचिव: तानिया खानम व पायल कुमारी शर्मा
संस्कृत महाविद्यालय
अध्यक्ष: हरिओम योगी व विश्राम मीना
उपाध्यक्ष: जितेन्द्र कुमार शर्मा, मिंटू मीना व सागर गौतम
महासचिव: महेन्द्रकुमार सैनी व नरेशी मीना
संयुक्त सचिव: गोलू महावर व रामचंद्र मीना

Student union election nomination process complete

Home / Dausa / छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी, बहुकोणीय तो कहीं सीधी टक्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो