scriptजाति-मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं छात्र | Students are wandering for caste-proof residence certificate | Patrika News
दौसा

जाति-मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं छात्र

– ग्रामीणों ने नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया

दौसाAug 19, 2019 / 04:07 pm

Rajendra Jain

Students are wandering for caste-proof residence certificate

ग्रामीणों ने नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया

बैजूपाड़ा (बांदीकुई). उपतहसील मुख्यालय बैजूपाड़ा के अधीन आने वाले गांवों के छात्रों को मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी कराए जाने के लिए भटकना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि कंचनपुरा, हाण्डली, ढिगारियाभीम, बैजूपाड़ा, लोटवाड़ा, ढिगारियाकपूर, हिंगोटा, बालाहेड़ा सहित आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें बैजूपाड़ा उपतहसील के अधीन हैं। ये गांव मण्डावर तहसील के अधीन आते हैं। उन्होंने बताया कि जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए मण्डावर तहसील जाते हैं तो वहां से बसवा तहसील में प्रमाण जारी होने की बात कहकर टरका दिया जाता है।
जब बसवा तहसील कार्यालय जाते हैं तो वहां से मण्डावर भेज दिया जाता है। ऐसे में क्षेत्र के छात्र अब दो पाटों में पिसते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं बनने से खासे परेशान हैं। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलन पर उतारू होना पड़ेगा।
इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर बत्तूराम मीणा, कालूराम, हण्डूराम, चिरंजीलाल पटेल, श्रीकिशन, हरिमोहन, रामसिंह एवं संजय मीणा ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।

व्यापारियों ने जताया विरोध
-आरओबी के दोनों ओर मार्ग क्षतिग्रस्त
गुल्लाना(बसवा). धौली गुमटी व्यापार मण्डल कौलाना की बैठक हुई। इसमें आरओबी के दोनों ओर स्थित मार्ग क्षतिग्रस्त एवं पानी भराव होने से कीचड़ नुमा होने के कारण व्यापारियों ने पीडब्ल्यूडी प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। उन्होंने बताया कि आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हुए करीब दो साल हो गए, लेकिन अभी तक आरओबी के दोनों ओर सडक़ मार्ग का निर्माण नहीं किया गया है।
इससे बारिश के होने से गहरे गड्ढे हो रहे हैं। पानी भराव हो रहा है।
लोगों का निकलना तक मुश्किल हो रहा है। इसका असर व्यापार पर भी पडऩे लगा है। लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। इस मामले से प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जानकार होते हुए भी आंखें मूंदकर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा को ज्ञापन सौंपा जाएगा और सात दिवस में कार्रवाई नहीं हुई तो अनाउंस कर 29 अगस्त को बांदीकुई शहर का बाजार बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में पिण्टूराम सैनी, सुखलाल, लखनलाल, ओमप्रकाश, महेशचंद, योगेश कुमार, मुशीचंद, मूलचंद, जगदीश कुमार, बनवारीलाल, दिनेशचंद, विक्रम, भगवानसहाय, कल्याणसहाय, नवीन कुमार एवं राधेश्याम ने भी प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।

Home / Dausa / जाति-मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं छात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो