scriptछात्रसंघ चुनाव: आधे भी नहीं आए वोट डालने | Students' Elections: Half of the votes cast | Patrika News
दौसा

छात्रसंघ चुनाव: आधे भी नहीं आए वोट डालने

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

दौसाAug 31, 2018 / 08:22 pm

gaurav khandelwal

lalsot college

छात्रसंघ चुनाव: आधे भी नहीं आए वोट डालने

लालसोट. शहर के राजकीय महाविद्यालयों में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण हुआ। मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह नहीं दिखा। राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय में 37.81 प्रतिशत एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में 48 .72 प्रतिशत मतदान हुआ। कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सक्रिय रही। उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय एवं तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना निरीक्षण करते रहे।

राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य पीएम मीना ने बताया कि कुल 18 09 मतदाता में से 1176 छात्रों के परिचय पत्र दिए गए थे। महाविद्यालय में पांच मतदान केन्द्र बनाए गए थे। केन्द्र एक पर 46 .78 , केन्द्र दो पर 36 .37, केन्द्र तीन पर 39.14, केन्द्र चार पर 28 एवं केन्द्र पांच पर 42.6 9 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मात्र 37.8 1 प्रतिशत मतदान हुआ।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन बीएल बैरवा ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद प्रशासन एवं पुलिस जाप्ता की देखरेख में मतपेटियों को उपकोष कार्यालय में जमा कराई गई। मतगणना 11 सितम्बर को होगी।


इसी तरह राजकीय कन्या महाविद्यालय में 550 छात्राओं में से 26 8 छात्राओं ने मतदान किया। निर्वाचन अधिकारी केएल सिराधना ने बताया कि 48 .72 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

गौरतलब है कि राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय छात्रसंघ में अध्यक्ष पद पर अविनाश मीना, महेन्द्र सैनी, उपाध्यक्ष पद पर कालूराम मीना, भगवान सहाय बैरवा, महासचिव पद पर विश्राम मीना, विमल कुमार बैरवा एवं नन्द लाल सैनी प्रत्याशी है। वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर अनिशा मीना,नन्दनी औदिच्य, उपाध्यक्ष पद पर ममता मीना, सुलोचना बैरवा, महासचिव रोशनी बैरवा, पारूल शर्र्मा, संयुक्त सचिव पद पर खुशबू सैनी एवं सुनिता वैष्णव प्रत्याशी है।(नि.सं.)
सिकराय कॉलेज में 71.35 प्रतिशत रहा मतदान


सिकराय (सिकंदरा). राजकीय महाविद्यालय सिकराय में छात्रसंघ चुनाव मतदान शांतिपूर्ण हुआ। 71.35 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मतदान किया। कॉलेज प्राचार्य महेशचंद मीना ने बताया कि सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक 398 छात्र-छात्राओं में से 284 छात्रों ने मतदान किया। मतदान अवधि के दौरान भी परिचय पत्रों को वितरण किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. किरण जैफ तथा सुशील कुमार बसवाल की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया पूरी कराकर मतपेटियों को सील किया। एसडीएम मीनाक्षी मीना, मानपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह मय जाब्ते के तैनात रहे। गौरतलब है कि यहां अध्यक्ष पद के लिए आराधना मीना, मनीष कुमार मीना के बीच मुकाबला है।

Home / Dausa / छात्रसंघ चुनाव: आधे भी नहीं आए वोट डालने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो