scriptसेवा कार्य में आगे आएं सक्षम लोग-भूपेश | Swearing-in ceremony of Rotary Club Dausa | Patrika News

सेवा कार्य में आगे आएं सक्षम लोग-भूपेश

locationदौसाPublished: Jul 02, 2019 08:31:21 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Swearing-in ceremony of Rotary Club Dausa: रोटरी क्लब दौसा का शपथ ग्रहण समारोह, महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Rotary Club Dausa

सेवा कार्य में आगे आएं सक्षम लोग-भूपेश

दौसा. रोटरी क्लब दौसा का शपथ ग्रहण समारोह Swearing-in ceremony of rotary club Dausa रविवार रात आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश Women and Child Development Minister mamta bhupesh ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस मौके पर भूपेश Mamta bhupesh ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के कार्य कर रही है। जरूरतमंद और गरीब ब’चों की मदद करना अ’छी बात है। जो भी सक्षम लोग हैं, उन्हें जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। क्लब की ओर से शिक्षा, चिकित्सा, जनजागृति, वास इन स्कूल, पौधारोपण व जरूरतमन्द लोगों की मदद का कार्य सराहनीय है। डीजी बीना देसाई ने रोटरी पिन पहनाकर मंत्री को सम्मानित सदस्य बनाया।
Swearing-in ceremony of Rotary Club dausa


कार्यक्रम अध्यक्ष रोटरी इन्टरनेशनल Rotary international डिस्ट्रिक &054 की प्रांतपाल बीना देसाई ने नवनिर्वाचित क्लब अध्यक्ष नवल खण्डेलवाल, सचिव राजेन्द्र खण्डेलवाल व कोषाध्यक्ष पवन सोनी सहित नवीन कार्यकारिणी तथा नए सदस्य जुगल गुप्ता, हनुमान गुप्ता, विधि सेठी जैन, वर्षा खण्डेलवाल, सविता खण्डेलवाल, अनिता राजोरिया व राधिका सोनी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रांतपाल बीना देसाई व पूर्व प्रांतपाल आशीष देसाई ने कहा कि इस वर्ष की थीम ‘कनेक्टिंग दी वल्र्ड’ के माध्यम से सेवा कार्य करें। नव निर्वाचित सदस्यों को क्लब को नई उंचाईयो पर ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवल खंडेलवाल ने रोटरी क्लब के सेवा कार्यों के नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। क्लब की तरफ से वर्ष भर में अ’छा कार्य करने वाले सदस्यों व सहयोग करने वाले 21 विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया। प्रीतिपाल सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन विनोद गौड़ व तनिष्का गौड़ ने किया। सचिव राजेन्द्र खण्डेलवाल ने धन्यवाद दिया। इस दौरान महेश आचार्य, अशोक बिंवाल, महेन्द्र चतुर्वेदी, सत्यनारायण डंगायच, शिवरतन नायला आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
Swearing-in ceremony of Rotary Club Dausa

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो