scriptसेमीफाइनल में पहुंची आधा दर्जन जिलों की टीमें | Patrika News
दौसा

सेमीफाइनल में पहुंची आधा दर्जन जिलों की टीमें

– राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता छात्रा वर्ग

दौसाNov 16, 2021 / 09:23 pm

Rajendra Jain

सेमीफाइनल में पहुंची आधा दर्जन जिलों की टीमें

दौसा. पीजी कॉलेज के जिम्नेजियम में खेले गए बैडमिंटन के मुकाबले।

दौसा. राज्य स्तरीय 65वीं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयी छात्रा बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। सेमीफाइनल के लिए छह जिलों की टीमें ने क्वालीफाई किया। हालांकि मेजबान दौसा की टीम मुकाबले हारने से आगे नहीं बढ़ सकी।
मंगलवार को पीजी कॉलेज के जिम्नेजियम में तैयार किए गए तीन बैडमिंटन कोर्ट में सुबह से ही मुकाबले शुरू हो गए। छात्रा खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दर्शक छात्राओं ने हूटिंग कर मैचों का आनंद लिया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 32 जिलों से 17 व 19 आयुवर्ग की करीब 320 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रही हैं। शारीरिक शिक्षक बृजेश तिवाड़ी ने बताया कि अंडर-17 में बुधवार को सेमीफाइनल में कोटा बनाम अजमेर तथा बीकानेर बनाम जयपुर तथा अंडर-19 में उदयपुर बनाम कोटा तथा जोधपुर बनाम बीकानेर के मुकाबले होंगे। सेमीफाइनल मैच सिविल लाइंस व राजा कॉलोनी स्थित बैडमिंटन कोर्ड में होंगे। वहीं पीजी कॉलेज में अब सिंगल्स के मुकाबले होंगे। इसमें सभी जिलों के चुनिंदा खिलाड़ी अपने बलबूते खेल का प्रदर्शन करेंगे। श्रेष्ठ खिलाडिय़ों का नेशनल लेवल के लिए चयन होंगे। ऐसे में अभी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने वाली टीमों के खिलाडिय़ों के पास आगे बढऩे का मौका है।

अंडर-19 मुकाबलों के परिणाम
धौलपुर ने करौली को 2-0, उदयपुर ने सिरोही, सीकर ने टोंक, बांसवाड़ा ने दौसा, भीलवाड़ा ने धौलपुर, जयपुर ने जैसलमेर, हनुमानगढ़ ने कोटा, चित्तौडगढ़़ ने सवाईमाधोपुर, गंगानगर ने झालावाड़, अजमेर ने झुंझुनूं, चूरू ने बूंदी, नागौर ने पाली, जोधपुर ने जालौर, बीकानेर ने राजसमंद, बाडमेर ने बारां, प्रतापगढ़ ने डूंगरपुर, अलवर ने भरतपुर, उदयपुर ने सीकर, भीलवाड़ा ने बांसवाड़ा, कोटा ने जयपुर, गंगानगर ने चित्तौडगढ़़, अजमेर ने चूरू, जोधपुर ने नागौर, बीकानेर ने बाडमेर, अलवर ने डूंगरपुर, उदयपुर ने भीलवाड़ा, कोटा ने गंगानगर, जोधपुर ने अजमेर तथा बीकानेर ने अलवर को 2-0 से मात दी।

अंडर-17 में इनको मिली सफलता
पाली ने जैसलमेर, कोटा ने टोंक, बाडमेर ने सीकर, बांसवाड़ा ने करौली, उदयपुर ने पाली, हनुमानगढ़ ने सिरोही, दौसा ने सवाईमाधोपुर, चित्तौडगढ़़ ने धौलपुर, अजमेर ने बारां, अलवर ने झालावाड़, नागौर ने प्रतापगढ़, गंगानगर ने बूंदी, बीकानेर ने चूरू, जयपुर ने राजसमंद, भरतपुर ने जालौर, झुंझुनूं ने डूंगरपुर, जोधपुर ने भीलवाड़ा, कोटा ने बाड़मेर, उदयपुर ने बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ ने दौसा, अजमेर ने चित्तौड़, अलवर ने नागौर, बीकानेर ने गंगानगर, जयपुर ने भरतपुर, जोधपुर ने झुंझुनूं, कोटा ने उदयपुर, अजमेर ने हनुमानगढ़, बीकानेर ने अलवर तथा जयपुर ने जोधपुर को 2-0 से पराजित किया।

Home / Dausa / सेमीफाइनल में पहुंची आधा दर्जन जिलों की टीमें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो