scriptदस हजार लीटर वाश नष्ट, आठ भट्टियों तोड़ी | Ten thousand liters of wash destroyed, eight furnaces broken | Patrika News

दस हजार लीटर वाश नष्ट, आठ भट्टियों तोड़ी

locationदौसाPublished: May 23, 2020 08:57:44 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

दो जने हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार

दस हजार लीटर वाश नष्ट, आठ भट्टियों तोड़ी

दस हजार लीटर वाश नष्ट, आठ भट्टियों तोड़ी

दौसा. जिले में अवैध रूप से बेची जा रही हथकढ़ शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी विभाग 25 मार्च से अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में टीम ने जिला आबकारी अधिकारी महेश चंद्र भीमवाल के निर्देशन पर लालसोट व नांगलराजावतान पुलिस थाना इलाके के कई गांवों में कार्रवाई करते हुए 10 हजार लीटर वाश को नष्ट कर 8 भट्टियों को तोड़कर कार्रवाई की।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि लालसोट थाने के खटवा, डिगो, कुटक्या, खटूंबर, घाटा की आंतरी, व नांगलराजावतान थाना इलाके के छारेड़ा, झोंपडिय़ा, हामावास, चौडिय़ावास व पालूंदा आदि में अचानक दबिश देकर पड़त भूमि में संग्रहित लगभग 10 हजार लीटर उत्तेजित वास एवं हथकढ़ शराब बनाने की 8 भट्टियों व अन्य उपकरणों को नष्ट किया गया। कार्रवाई से हथकढ़ शराब तस्करों में हड़कंप मच गया।

थाना लालसोट थाना इलाके के घाटा तन खटूम्बर निवासी रामू गुर्जर के कब्जे से 3 लीटर शराब बरामद होने पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी थाना दौसा में मामला दर्ज कर लिया। वहीं नांगल राजावतान थानान्तर्गत ग्राम झोपडिय़ा निवासी गिरधारी के कब्जे से 4 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक विपिन वेदजीत मीणा, सुमेर सिंह कटेवा सहित जाप्ता मौजूद था।
दस हजार लीटर वाश नष्ट, आठ भट्टियों तोड़ी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो