scriptबारिश होने से मौसम खुशनुमा, गर्मी से राहत | The weather is pleasant with the rain | Patrika News
दौसा

बारिश होने से मौसम खुशनुमा, गर्मी से राहत

बांदीकुई शहर सहित उपखण्ड क्षेत्र में अंधड़ के साथ बारिश

दौसाMay 30, 2018 / 08:01 pm

gaurav khandelwal

Rain in bandikui

बारिश होने से मौसम खुशनुमा, गर्मी से राहत

बांदीकुई. शहर सहित उपखण्ड क्षेत्र में अंधड़ के साथ करीब आधा घण्टे तक बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। अंधड़ के कारण दूकानों के आगे लगे होर्डिंग उड़ गए। लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। गली-मोहल्लों में पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन में खासी परेशानी झेलनी पड़ी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो व तीन पर टीन शैड की कमी होने के कारण बारिश में यात्री भीग गए। बचाव के लिए फुट ओवर ब्रिज की शरण लेनी पड़ी। इसके अलावा सिकंदरा रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में भी काफी मात्रा में जिंस भीग गई। हालांकि बचाव के लिए किसान एवं व्यापारियों ने तिरपाल डाला।
अंधड़ व बूदाबांदी के बाद मिली गर्मी से राहत
लालसोट. क्षेत्र में बुधवार शाम अंधड़ व हल्की बारिश होने के बाद गर्मी से राहत मिली। अंधड़ के चलते ग्रामीण इलाकों में कई पेड़ व छप्पर धराशायी हो गए। (नि.प्र.)

आज कई क्षेत्रों में नहीं होगी जलापूर्ति


लालसोट. डिडवाना गांव में अंधड़ के दौरान जलदाय विभाग के पंप हाउस पर जाने वाली विद्युत लाइनों पर एक पीपल का पेड़ गिर पड़ा। इससे ंपंप हाउस की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरुण यादव ने बताया कि लाइन पर पेड़ गिरने से गुरुवार सुबह नेहरू कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, प्रताप नगर, मंडी तिराहा समेत कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।(नि.प्र.)
प्रशिक्षण शिविर का किया औचक निरीक्षण


बांदीकुई. शहर के पण्डितपुरा रोड स्थित ज्योतिबा फूले आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को वरिष्ठ व्याख्याता एसआईईआरटी उदयपुर प्रीति गोयल व डाइट प्रधानाचार्य पृथ्वीसिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अब तक दिए गए प्रशिक्षण का फीड बैक लिया। संदर्भ व्यक्ति से मॉड्यूल के अनुरूप शिक्षण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान व्याख्याता चतरसिंह, बीईईओ सम्पतराम मीणा एवं शिविर प्रभारी कैलाशचंद मीणा भी मौजूद थे।
कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ कार्यकारिणी गठित


बांदीकुई. कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष उम्मेदसिंह बैरवा ने जिलाध्यक्ष की सहमति से बुधवार को कार्यकारिणी गठित की है। उन्होंन बताया कि इसमें उपाध्यक्ष गिर्राजप्रसाद रामपुरा, मिठठनलाल बडग़ूजर, रामकरण चीमापुरा, हजारीलाल पण्डितपुरा, रमेशचंद नांगल झामरवाड़ा, महासचिव रोहिताश बैरवा, रामखिलाड़ी रैगर, अनूप कुमार, सुभाषचंद गोडीवाल, बबलूराम बैरवा, कैलाशचंद कुण्डारा, रोहित बैरवा, कैलाशचंद, गोविंदसहाय बैरवा, लालाराम परेवा को मनोनीत किया है। इसी प्रकार सचिव कजोड़मल बैरवा, नरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, सुभाषचंद, अशोक चोरवाड़ा, ललित बागोरिया, किशनलाल, हुकमचंद, प्रहलाद एवं पायलेट बैरवा को बनाया है। वहीं कार्यकारिणी में २५ सदस्य शामिल किए गए।

Home / Dausa / बारिश होने से मौसम खुशनुमा, गर्मी से राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो