scriptसाढ़े तीन क्विंटल नकली देशी घी पकड़ा | Three and a half quintals caught fake country ghee | Patrika News
दौसा

साढ़े तीन क्विंटल नकली देशी घी पकड़ा

दो जनों को गिरफ्तार कर लिया

दौसाJul 08, 2018 / 09:32 pm

gaurav khandelwal

nakli ghee

साढ़े तीन क्विंटल नकली देशी घी पकड़ा

दौसा. शहर के माधवनगर एवं सैंथल पुलिया के समीप रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने छापामार कर डालडा व रिफाइण्ड से बना साढ़े तीन क्विंटल नकली देशी घी, रिफाइण्ड, डालडा के साथ दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में हुई।

एएसपी ने बताया कि सीतापुरा निवासी विजयसिंह गुर्जर द्वारा माधव नगर व घासीलाल गुर्जर द्वारा सैंथल पुलिया के समीप नकली देशी घी बनाने की पुलिस को सूचना मिली। एएसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी भगवान सिंह, सब इन्सपेक्टर रजत खिंची समेत पुलिस जाब्ते दोनों जगह कार्रवाई कराई। इसमें विजयसिंह के कारखाने से 224 किलो नकली देशी घी,100 किलो डालडा व 60 किलो रिफाइण्ड जब्त कर कर उसको गिरफ्तार कर लिया।
वहीं घासीलाल गुर्जर के कारखाने से 125 किलो देशी घी बरामद किया। पुलिस ने बताया कि ये लोग कई वर्षों से यहां डालडा, रिफाइण्ड समेत पता नहीं किस पदार्थ को मिला कर देशी घी बना रहेथे। पुलिस ने इनके कारखानों से घी बनाने की मशीन व औजार भी जब्त किए हैं।
बस की टक्कर से पत्नी की मौत, पति घायल


मेहंदीपुर बालाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेड़ा पहाड़पुर गांव के पास बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई व पति घायल हो गया। हैड कांस्टेबल मोहनसिंह गुर्जर ने बताया कि सुरेर निवासी ओमप्रकाश मीणा पत्नी गुड्डीदेवी के साथ गांव जा रहा था। जहां खेड़ा पहाड़पुर के पास पीछे से आ रही निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गुड्डी देवी (48) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बाइक फिसलने से एक घायल


भाण्डारेज (सिकंदरा). राष्ट्रीय राजमार्ग 21 स्थित गोविन्ददेवजी मंदिर के समीप रविवार को बाइक फिसलने से सचिन पुत्र हरिकांत पाठक निवासी खमरिया थाना रैणी अलवर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो