scriptरचनाएं सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया | Tick the audience by reciting compositions | Patrika News
दौसा

रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया

Tick the audience by reciting compositions: एक शाम सैनिकों के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन, शहीदों के परिजनों का किया सम्मान

दौसाJan 22, 2020 / 09:16 am

gaurav khandelwal

रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया

रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया

दौसा. राष्ट्रीय कवि चौपाल, शाखा दौसा के तत्वावधान देवनगरी स्थित दुर्गा मंदिर में एक शाम सैनिकों के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। अध्यक्षता मनोहर लाल गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. डीपी. शर्मा, ऋषभ शर्मा, रामगोपाल पांडे, एडवोकेट रमेशचन्द सैनी, आरपी. सैनी, हरकेश सैनी, राजकुमार सैनी, नरेन्द्र आदि थे। सरस्वती वंदना वरिष्ठ कवयित्री रानू गोठवाल ने की।
Tick the audience by reciting compositions

कवि-सम्मेलन में दौसा जिले के ग्राम खवारावजी के वीर सपूत शहीद घनश्याम गुर्जर एवं ग्राम खेड़ला,महुवा के वीर शहीद सूबेदार भूपसिंह गुर्जर के परिजनों को संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह, एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जब वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया तो मंदिर परिसर भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।
सम्मेलन में प्रमोद शर्मा (बीकानेर), राजेश शर्मा (बरेली), राष्ट्रीय अध्यक्ष कासिम बीकानेरी (बीकानेर), प्रवेंद्र पंडित (अलवर), आनंद पाठक (बरेली), इरफान आबिद (बरेली), कुमार गिरीश, सपना सोनी, मुकेश शर्मा(लालसोट), रानू गोठवाल, मीनाक्षी पारीक, शिवचरण भंडाना, राजेन्द्र यादव, वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पेंद्र शर्मा, कवि कृष्णकुमार सैनी, रामेश्वरप्रसाद करुण, प्रजापति कैलाश, धर्मेन्द्र सैनी, अनुराग प्रेमी, मुकेशकुमार, सलमान सिकन्दराबादी, बुद्धिप्रकाश’मन’, हिमांशु चड्ढा ने भी एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं से खूब वाह-वाही लूटी। देर रात तक चले इस सम्मेलन में श्रोता भी डटे रहे।
कवियों का भी श्रीदुर्गा माता मंदिर सेवा समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व माताजी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। संयोजक कवि कृष्णकुमार सैनी ने बताया कि कवि सम्मेलन से पहले आयोजित जिला स्तरीय कविता वाचन व सुलेख लेखन प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन इरफान आबिद,बरेली एवं शिवचरण भंडाना ने किया। दौसा शाखा सलाहकार बाबूलाल शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
Tick the audience by reciting compositions

श्रीकृष्ण-रुक्मणि की सजाई झांकी


दौसा. आनंद कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को कृष्ण-रुक्मणी विवाह हुआ। इसमें श्रीकृष्ण-रुक्मणि की आकर्षक सजीव झांकी सजाई गई।श्रद्धालुओं ने हाथ पीले किए, वहीं महिलाओं ने बधाई गीत गाए। आचार्य संतोष शास्त्री ने कथा श्रवण का महत्व बताया। पूर्व सभापति सुरेश घोसी, लक्ष्मीकांत व्यास, नवल बोहरा, देवेंद्र शर्मा, चंद्रमोहन शर्मा, राजकुमार शास्त्री सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
Tick the audience by reciting compositions

Home / Dausa / रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो