scriptध्वजारोहण के साथ वर्षायोग चातुर्मास का आगाज | Varshayog Chaturmas with the launch of the flag hoisting | Patrika News
दौसा

ध्वजारोहण के साथ वर्षायोग चातुर्मास का आगाज

Varshayog Chaturmas… जैनाचार्य विवेकसागर ससंघ ने किया लालसोट में मंगल प्रवेश

दौसाJul 21, 2019 / 11:34 am

Rajendra Jain

Varshayog Chaturmas with the launch of the flag hoisting

ध्वजारोहण के साथ वर्षायोग चातुर्मास का आगाज

दौसा. जैनाचार्य विवेकसागर ससंघ का पावन वर्षायोग चातुर्मास का आगाज ध्वजारोहण के साथ लालसोट स्थित जैन नसियां परिसर में हुआ। इससे पूर्व लालसोट शहर में चातुर्मास पर्व करने के लिए जैन संत आचार्य विवेक सागर ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ।
Varshayog Chaturmas… जैन समाज के लोगों एवं पावन वर्षायोग समिति के पदाधिकारियों ने कोथून सड़क मार्ग पर जैन सन्त की अगवानी की। गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में उन्हें जैन नसियां परिसर में लेकर आए। जैन संत का जुलूस गणगौर मैदान, झरण्डा चौक, सदर बाजार, बौली बाजार से गुजरता हुआ बड़े जैन मन्दिर पहुंचा।
Varshayog Chaturmas… जहां संतो ने श्रीजी के दर्शन किए। छोटे जैन मन्दिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।जुलूस वापस जवाहर गंज, अशेाक सर्किल, ज्योतिबा सर्किल, गंगापुर रोड होता हुआ नसियां पहुंचा। जैन संत का विभिन्न मार्गों एवं बाजारों में पद प्रक्षालन किया गया। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर अगवानी की। बाजारों व मन्दिरों में रंगोली सजाई। संत ने प्रवचन में जैन धर्म के सिद्धान्तों पर चर्चा की।
धार्मिक आयोजनों से भाईचारे को बढ़ावा-खटाना
-श्यालावास में भैरू बाबा का भण्डारा आयोजित
बांदीकुई ग्रामीण. श्यालावास में आयोजित हुए भैरू बाबा के स्थान पर आयोजित भण्डारा में शनिवार विधायक गजराज खटाना ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। ऐसे आयोजनों में सभी को सहभागीदारी निभानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य की सफलता की कुंजी है। जो कि कुरूप को भी रूपवान बना देती है। ऐसे में शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। दंगल में सुनाई जाने वाली पौराणिक कथाओं से संस्कृति जीवित रहती है।
उन्होंने विधायक कोटे से एकल प्वाइंट लगवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र की चारदीवारी का निर्माण कराने व सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने पंगत लगाकर प्रसादी ग्रहण की। पंचायत समिति के पूर्व सदस्य रामगोपाल माल, ओमप्रकाश, हरिसिंह, पृथ्वीसिंह माल, वीरेन्द्रसिंह, धर्मसिंह एवं श्रीनारायण भी मौजूद थे।
आदिवासी दिवस समारोह आठ से
नांगलराजावतान. उपखण्ड मुख्यालय पर थाने के समीप स्थित पंच अथाई पर 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने की तैयारियों का शनिवार को राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने जायजा लिया गया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, पाण्डाल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित पौधारोपण आदि कार्यक्रमों की तैयारी का जायजा लिया।समारोह की शुरुआत 8 अगस्त को होगी। दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कन्हैया दंगल, पद दंगल, मीणावाटि ढाचे, कीर्तन, सुड्ढा दंगल गीत व पौधारोपण सहित कई कार्यक्रम होंगे। धून्धीराम मीना, लल्लूराम गेरोज्या, फैलीराम कानपुरा, रामप्रसाद राखला सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Home / Dausa / ध्वजारोहण के साथ वर्षायोग चातुर्मास का आगाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो