scriptचांदराना बांध की नहर में छोड़ा पानी | Water released in Chandrana Dam canal | Patrika News
दौसा

चांदराना बांध की नहर में छोड़ा पानी

दो बांधों की ही खुली है नहरें : Water released in Chandrana Dam canal

दौसाNov 15, 2019 / 08:19 pm

Rajendra Jain

चांदराना बांध की नहर में छोड़ा पानी

चांदराना बांध की नहर में पानी छोड़ते जलसंसाधन विभाग के कर्मचारी व मौजूद ग्रामीण।

दौसा. जिला मुख्यालय के समीपवर्ती चांदराना बांध से शुक्रवार को पूजा-अर्चना के बाद नहर में पानी छोड़ दिया गया। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता हेमराज मीना ने बताया कि पानी नहर में खोलने के लिए पिछले दिनों उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जल वितरण समिति की बैठक में हो गया था। dam canal
बांध में साढ़े चार फीट पानी है। इस पानी से चांदराना इलाके की 162 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई हो जाएगी। बांध में पानी रिजर्व नहीं रखने का निर्णय जल वितरण समिति की बैठक में हुआ था। ऐसे में अब पूरा पानी नहरों में छोड़ दिया जाएगा। dam canal

उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष अच्छी बारिश के बाद भी 39 में से मात्र 2 ही मोरेल व चांदराना बांध का पानी नहरों में छोड़ा गया है। सैंथल सागर बांध का पानी नहर में खोलने के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, लेकिन पानी कम होने के कारण नहर नहीं खोली गई। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता कविता मीना, नहर अध्यक्ष हजारीलाल मीना, जगदीश गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, कृष्ण गुर्जर समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। Dam canal
ईएलसी से जुड़े शिक्षार्थियों को किया प्रोत्साहित
दौसा. निर्वाचन विभाग के निर्देशों के अनुरूप शिक्षण संस्थाओं में शिक्षार्थियों की गठित ईएलसी (इलेक्टरल लिटरेसी क्लब) के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम कलक्ट्रेट में आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने सदस्य शिक्षार्थियों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।

चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में शिक्षार्थियों व युवा मतदाताओं की बहुत बड़ी भूमिका अपेक्षित है। शिक्षार्थियों ,शिक्षकों, संस्था प्रधानों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी कुशलता से निभानी होगी। उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे। एसडीओ पुष्कर मित्तल ने भी शिक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया।
ईएलसी के छात्र-छात्राओं को गुलाब के फूल, पेन एवं कपड़े के थैले दिए गए। स्वीप समन्वयक महेश आचार्य ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में रामकरण जोशी, आनंद शर्मा, महात्मा गांधी व गांधी चौक राजकीय विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। ईएलसी के शिक्षार्थियों को एडीआर सेंटर में न्याय अधिकारियों से भी रू-ब-रू कराया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मजिस्ट्रेट रेखा वाधवा ने भी शिक्षार्थियों को बाल दिवस की बधाई देते हुए गुलाब के फूल भेंट किए। वधवा ने लोक अदालत की उपादेयता, बाल विवाह की रोकथाम, प्लास्टिक की रोकथाम आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष नवल खंडेलवाल, शंकर सोनी, सचिव राजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो