दौसा

सात दिन से बंद है प्रदेश का ये विद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

दौसाAug 30, 2018 / 03:01 pm

Jyoti Patel

सात दिन से बंद है प्रदेश का ये विद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला

दौसा. गुरु और शिष्य के रिश्ते को हमेशा से ही काफी अहम माना गया है, हाल ही में इस रिश्ते की मिशाल देखने को मिली जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतपुरा में यहां सात दिन पहले प्रधनाचार्य चंद्रशेखर मौर्य के तबादला आदेश आने के बाद से ही बच्चों ने प्रधनाचार्य का तबादला निरस्त कराने के लिए कक्षाओं का बहिष्कार कर विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने नए आने वाले प्रधनाचार्य राजेश गोयल को कार्य ग्रहण भी नहीं करने दिया।
सात दिन से बंद है स्कूल

पिछले सात दिन से विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह चौपट है, वहीं विद्यालय के मुख्य द्वार पर पिछले सात दिनों से ताले लटके हुए हैं। शिक्षक हमेशा की तरह विद्यालय जा तो रहे हैं, लेकिन छात्रों द्वारा तालाबंदी कर प्रदर्शन के चलते पढ़ाई पूरी तरह से चौपट है। इसके चलते गुरुवार को सातवें दिन भी स्कूल को नही खुलने दिया। सभी छात्र-छात्राओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रधनाचार्य का तबादला निरस्त करने की मांग की। विद्यार्थियों ने जिला कलक्टर को कहा कि जब तक पुराने प्रधनाचार्य को वापस नहीं भेजा गया, तब तक विद्यालय को नहीं खुलने दिया जाएगा। इस पर जिला कलक्टर नरेशकुमार शर्मा ने आश्वस्त किया कि शुक्रवार से उसी प्रधनाचार्य चंद्रशेखर मौर्य को अस्थाई तौर पर लगाकर विद्यालय में अध्ययन कार्य सुचारू कर दिया जाएगा।
Read more : राज्य स्तरीय वन महोत्सव : वागड़ में 25 हजार से ज्यादा पौधे लगाने वाली डा. रागिनी शाह को अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार से नवाजा

Read more : आखिर क्यूं महिला यात्री बोली, जिम्मेदार यात्रा करें तो वीआईपी ट्रीटमेंट…जरूर पढ़ें कागजी दावों के ‘सफर’ की कड़वी हकीकत
Read more : भयानक बाढ़ के बाद केरल में अब जानलेवा बुखार का कहर, जयपुर से राहत बांटने गए लोगों ने फोन पर बताया

Read more : राहत की बूंदों ने जगाए किसानों के सोए अरमान, फसलों को मिला नवजीवन

Home / Dausa / सात दिन से बंद है प्रदेश का ये विद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.