scriptगणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार परेड में होगी महिला प्लाटून | Women's platoon will be in parade in Republic Day celebrations | Patrika News
दौसा

गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार परेड में होगी महिला प्लाटून

Women’s platoon will be in parade for the first time in Republic Day celebrations: जिला स्तरीय समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश करेंगी ध्वजारोहण

दौसाJan 25, 2021 / 09:44 pm

gaurav khandelwal

गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार परेड में होगी महिला प्लाटून

गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार परेड में होगी महिला प्लाटून

दौसा. जिला मुख्यालय पर राजेश पायलट स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ध्वजारोहण करेंगी। इस बार समारोह की खास बात परेड में महिला प्लाटून का शामिल होना रहेगा।
Women’s platoon will be in parade for the first time in Republic Day celebrations


जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने बताया कि मुख्य अतिथि ममता भूपेश प्रात: 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगी। इसके पश्चात परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। प्रात: 9.40 बजे महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन होगा। प्रात: 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम व 10.45 बजे झांकियों का प्रदर्शन होगा।
Women’s platoon will be in parade for the first time in Republic Day celebrations


वहीं गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर आवास पर प्रात: 8 बजे व कलक्ट्रेट परिसर में प्रात: 8.15 बजे जिला कलक्टर पीयुष समारिया ध्वजारोहण करेंगे। सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों तथा उपक्रमों पर सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष प्रभारी अधिकारी प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। पुरानी निजामत स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर प्रात: 8.30 बजे ध्वजारोहण होगा।
Women’s platoon will be in parade for the first time in Republic Day celebrations


हुई फाइनल रिहर्सल
आखिर सोमवार को जिला स्तरीय समारोह की फाइनल रिहर्सल हुई। एडीएम लोकेश मीना ने परेड का निरीक्षण किया। साथ मौजूद एएसपी अनिलसिंह चौहान ने परेड में नजर आई कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। परेड कमांडर श्रीराम मीना के नेतृत्व में जवानों ने कमदताल की।
Women’s platoon will be in parade for the first time in Republic Day celebrations

लालसोट. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय समारोह पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तरह कोरोना का साया रहेगा। उपखण्ड स्तरीय समारोह अशोक शर्मा सीनियर स्कूल में होगा। प्रात: 9.15 बजे उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ध्वजारोहण करेंगे। नगरपालिका का आजाद चौक में होने वाले मुख्य समारोह में 8.30 बजे पालिका अध्यक्ष रक्षा मिश्रा ध्वजारोहण करेंगी। आठ बजे सभी सरकारी व गैर राजकीय संस्थान झंडारोहण करेंगे। एसडीएम ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरस्कार व प्रशस्ति वितरण के कार्यक्रम स्थगित रखे हैं। (निप्र/निसं.)
Women’s platoon will be in parade for the first time in Republic Day celebrations

Home / Dausa / गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार परेड में होगी महिला प्लाटून

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो