scriptयुवा कांग्रेस ने फूंका पीएम व सीएम का पुतला | Youth Congress blasts PM and CM's effigy | Patrika News
दौसा

युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम व सीएम का पुतला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

दौसाOct 05, 2018 / 08:08 am

gaurav khandelwal

dausa youth congress

युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम व सीएम का पुतला

दौसा. युवा कांग्रेस कमेटी दौसा एवं जिला एनएसयूआई के तत्वावधान में गुरुवार गांधी तिराहे पर 2 अक्टूबर को दिल्ली में हुए अत्याचार एवं सात दिन से किसानों के हितों के लिए आमरण अनशन पर भीलवाड़ा में बैठे विधायक धीरज गुर्जर की सरकार द्वारा अनदेखी करने पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गुर्जर एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल गुर्जर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुंधराराजे का पुतला फूंका गया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चतरसिंह बासड़ा ने कहा कि भाजना शासन काल में किसान एवं युवा वर्ग त्रस्त है। 2 अक्टूबर को जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर दिल्ली में भाजपा सरकार के जवान व सिकानों को आमने- सामने कर दिया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मेघराम नांदरी ने कहा कि युवा रोजगार के अभाव में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि अब वक्त आर-पार की लड़ाई का है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल गुर्जर, राजेश मीना सीकरी, करतार माल, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरिमोहन आजाद, हिम्मत रलावता, ओम प्रकाश मीना, रामहरि मीना, संजय मीना, अर्जुन सोनी, कमल पोषवाल, अजीत सिंह, राहुल मीना, हिमांशु आदि थे।
यूथ मजबूत तो बूथ होगा मजबूत


लालसोट. युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के खण्डेलवाल सेवा सदन पर युवा शक्ति सम्मेलन हुआ। इसमें विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत कर आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प भी लिया।
पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि चुनावों में प्रत्येक बूथ पर दस-दस युवा कार्यकर्ताओं की टीम बना कर सक्रियता से कार्य करे। यूथ मजबूत होगा तो बूथ भी मजबूत होगा। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा कि सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ कार्य करें। पीसीसी सदस्य कमल मीना ने कहा कि चुनावों में सभी लोगोंं को मतदान कराएं।
सम्मेलन को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राहुल गुर्जर, मेघराम नांदेरी, डॉ. शिव शर्मा, हरकेश शाहपुरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश मिश्र, सोनू बिनोरी, राकेश जोशी, सीएम सुकारिया, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अंशुल सोनी, ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी, पार्षद दयाराम सैनी, राधामोहन मिश्रा, महेश सोनी, अशोक लाठीवाला, सुदीप मिश्रा, हेमल्यावाला सरपंच मोहरपाल मीना, रामवतार लोटन, कमलेश लोटन, आशुतोष मिश्रा, हरिओम खुर्रा, नमो पट्या एवं फैलीराम बेपलावत समेत ने भी संबोधित किया। संचालन पार्षद चंद्रशेखर जांगिड़ ने किया। (नि.प्र.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो