scriptपूरी हुई तैयारियां,28 जुलाई से शुरू होगा झारखंड का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला | Jharkhand's world famous Shravani Mela will start from July 28 | Patrika News
देवघर

पूरी हुई तैयारियां,28 जुलाई से शुरू होगा झारखंड का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला

देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष कई विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है और श्रद्धालु सभी ज्योर्तिलिंगों के प्रतिरुप को भी देख सकेंगे…

देवघरJul 27, 2018 / 07:46 pm

Prateek

 श्रावणी मेला

श्रावणी मेला

(रांची): बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज और बरारी गंगा घाट से कांवर में जल भर कर झारखंड में बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम तक पैदल यात्रा करने वाले गेरुवा वस्त्रधारी कांवर यात्रियों का माह व्यापी श्रावणी मेला 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


परेशानी होने पर ट्वीट करे,तुरंत होगा समाधान

देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष कई विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है और श्रद्धालु सभी ज्योर्तिलिंगों के प्रतिरुप को भी देख सकेंगे। वहीं इस वर्ष बासुकीनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालुओं का खुशबूदार सुगंधित जल के फुहारों से स्वागत किया जायेगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को श्रावणी मेला का विधिवत उदघाटन करेंगे। देवघर और बासुकीनाथ में कांवरियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए रास्ते से ही श्रद्धालु एलईडी वैन के माध्यम से मुख्यमंत्री से बात करेंगे और कोई भी परेशानी होने पर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर सकेंगे। प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि चंद मिनटों में श्रद्धालुओं के समस्याओं का समाधान कर उन्हें मोबाइल फोन पर इसकी सूचना दी जाएगी।


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देवघर में श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है। 2,000 पुलिस पदाधिकारी एवं 10,000 सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गई है। इसके अलावा उनके द्वारा बताया गया कि एनडीआरएफ की टीम, रैफ की टीम, एसएसबी की पूरी कम्पनी, एटीएस की दो यूनिट, जेजे के एक पूरी यूनिट, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड् को लगाया गया है एवं बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भी एनडीआरएफ के टीम को प्रतिनियुक्त की गयी है, ताकि किसी प्र्रकार के आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

 

इधर, दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथधाम में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। आठ दंडाधिकारी और लगभग 3500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही इस वर्ष बासुकीनाथ धाम में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान दुमका-देवधर मुख्य मार्ग पर जिले के महारो मोड़ से जरमुंडी प्रखंड के सहारा गांव तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर समूचे मेला क्षेत्र में लगभग ढाई सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। श्रद्धालुओं के आवासन को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क 5000 क्षमता वाली टेन्ट सिटी का निर्माण किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के लिए भी इस वर्ष 500 क्षमता वाले टेन्ट सिटी, 20शैय्या वाले वातानुकूलित अस्थायी अस्पताल का निर्माण तथा सूचना जनसम्पर्क विभाग की ओर से पांच आवासन केन्द्र का निर्माण किया गया है।


पीछले साल आएं इतने श्रद्धालु

पिछले वर्ष सावन महीने के देवघर में करीब 36लाख और बासुकीनाथ में 25लाख श्रद्धालु आए थे। विदेशों से भी लोग यहां आ सके, इसके लिए हवाई, रेल और सड़क परिवहन को दुरुस्त किया जा रहा है। जबकि देवघर से बासुकीनाथ तक फोर लेन सड़क बनाने के साथ ही उसके किनारे पैदल पथ बनाने की भी योजना है।

Home / Deoghar / पूरी हुई तैयारियां,28 जुलाई से शुरू होगा झारखंड का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो