देवरिया

Video lok sabha election 2024: चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद से ग्रामीणों ने पूछा, खूब बोले झूठ कहां थे 5 साल

lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा 5 साल आप कहां थे। 5 माह बाद तो हमारा गांव ही नहीं रहेगा। ऐसा ग्रामीणों ने क्यों कहा आईए जानते हैं।
 

देवरियाMar 13, 2024 / 09:50 am

Mahendra Tiwari

हाथ जोड़कर जबरदस्त विरोध करते ग्रामीण

देवरिया जिले की सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सांसद रवींद्र कुशवाहा को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी सांसद इस समय पूरे लोकसभा क्षेत्र में आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। मंगलवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध का यह वीडियो सोशल मीडिया एक्सपर्ट ट्रेंड कर रहा है। जिसमें ग्रामीण कह रहे हैं। सांसद जी 5 साल तक आप कहां थे। 5 महीने बाद तो हमारा गांव की नहीं रहेगा।
देवरिया जिले की सलेमपुर सीट से बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा को तीसरी बार टिकट दिए जाने के बाद बगावत के सुर उठने लगे हैं। भाजपा के सहयोगी दल पहले ही फैसले को गलत बता चुके हैं। ओमप्रकाश राजभर भी बिना नाम लिए रविंद्र कुशवाहा पर 3 दिन पहले निशाना साधा था। मंगलवार को साहू वैश्य समाज ने पार्टी के इस फैसले को गलत बताते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का खुला विरोध करने का ऐलान किया है। असंतोष थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा। संसदीय क्षेत्र के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे बीजेपी सांसद को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल ग्रामीण सरयू (घाघरा) नदी के कटान से पीड़ित है। ग्रामीणों ने सांसद को चुनाव प्रचार के दौरान रोका उनका कहना था कि 5 साल से कटान हो रही है। आप इसे देखने तक नहीं आए। एक पर पड़े वीडियो में ग्रामीण काफी उत्तेजित दिख रहे हैं। जब संसद ने कहा कि चार-पांच महीने के भीतर कटान रोकने के लिए प्रभावी काम किए जाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि 5 माह बाद हमारा गांव ही नहीं रहेगा। आप कटान क्या रोकेंगे। नदी की काटन कोई आज से थोड़े हो रही है। काटन तो 5 साल से हो रही है। अभी तक आप कहां थे। आप केवल झूठ बोल रहे हैं।

Home / Deoria / Video lok sabha election 2024: चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद से ग्रामीणों ने पूछा, खूब बोले झूठ कहां थे 5 साल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.