scriptअंचल में आन, बान व शान से लहराया तिरंगा | 15 agust dewas | Patrika News
देवास

अंचल में आन, बान व शान से लहराया तिरंगा

– जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा, मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

देवासAug 17, 2018 / 11:57 am

amit mandloi

dewas

dewas

सोनकच्छ. नगर में 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार को सुबह उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से नगर के सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड के साथ प्रभातफेरी निकाली, जो परंपरागत मार्ग से होते हुए कृषि उपज मंडी स्थित सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। मुख्य अतिथि जपं अध्यक्ष दीपशिखा यादव ने ध्वजारोहण किया। छात्राओं ने राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत, मप्र गान के बाद की प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन विशेष अतिथि जपं उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपूत ने किया। अतिथियों द्वारा एनाबाद के शहीद सैनिक सुरेन्द्रसिंह गोहिल के पिता रणवीरसिंह व मगरिया के शहीद सैनिक नारायणसिंह गुर्जर की पत्नी श्यामादेवी का पुष्पमाला पहनाकर, शॉल, श्रीफल भेंटकर और कक्षा 10 व 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस विभाग के आरक्षक सुनील रावत, विकाससिंह राजावत व कुलदीप गुर्जर को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। विशेष अतिथि नप अध्यक्ष राजवीरसिंह बघेल, जप सीईओ डॉली परतेती, एसडीओपी कुलवंतसिंह, सीएमओ मो. अशफाक, पार्षद नरेन्द्र गुप्ता, तनवीरसिंह छाबड़ा आदि मंचासीन थे।
भौंरासा. स्वतंत्रा दिवस पर नगर के प्रमुख संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। नगर परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष सीमा राजेन्द्र यादव, सीएमओ परमीला ठाकुर ने झंडा वंदन किया। संदेश का वाचन उपाध्यक्ष जीवनसिंह ठाकुर ने किया। सेवासहकारी संस्था में विजयसिंह ठाकुर ने, कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव ने, नगर कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष बच्चु मेव ने, वार्ड 11 आंगनवाड़ी केन्द्र में सेवादल कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुभाष यादव ने, महाकाल आरो एटीएम पर भाजपा मंडलाध्यक्ष आरामसिंह ठाकुर, जितेन्द्र पुरोहित, हरिभाउ उपाध्याय शासकीय हासे में प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने, कन्या उमावि पर प्राचार्य सुधरी कुमार सोमानी ने, कन्या प्राथमिक पर चेनालाल मालवीय प्राचार्य ने, बालक मावि में मांगीलाल चावड़ा ने, बालक प्राथमिक पर कन्हैयालाल खाटवा ने, सरस्वती शिशु मंदिर में मनोज जोशी, नर्मदा झाबुआ में बैंक मैनेजर प्रदिप शुक्ला ने, जिला सहकारी केन्द्रीय बैक में लक्ष्मीनारायण मिश्रा शाखा प्रबंधक ने, पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर ने भंवरनाथ गुरुकुल में मनीष कुमावत प्रधानाचार्य ने, जीनियस कानवेन्ट स्कूल में राहुल खत्री ने, गायत्री शिशु मंदिर में रमेश जाजू ने, थाना परिसर में टीआई केपी शुक्ला ने, तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार ललीत शर्मा ने, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर डॉ. गुरबीतसिंह ने, दूध संघ कार्यालय में राजकुमार पटेल ने, तुषार बाल विहार में स्कूल संचालक दिव्या चौधरी, संजीवनी ग्लोबल एकेडमी में डॉ. रूपसिंह नागर, एमसीएस में मनीष चौधरी, प्रोग्रेसिव ग्लोबल एकेडमी में जसपालसिंह ठाकुर ने टोल प्लाजा पर टोल मैनेजर रंजन राय ने झंडा वंदन किया। इसी तरह समीप के ग्राम कुलाला में सरपंच अर्जुन चौधरी, उपसरपंच बद्रीलाल यादव, सचिव बहादुरसिंह ने झंडा वंदन किया। दुग्ध सेवा सहकारी संस्था में अध्यक्ष निर्मला चौधरी, सचिव मलखानसिंह ने व सेवा सहकारी संस्था सरसी में अध्यक्ष संतोष भगत, सचिव विक्रम चौधरी ने झंडा वंदन किया।
पीपलरांवा. स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जयघोष के साथ नगर में प्रभात फेरी इतवारीया चौक में सभा स्थल में परिवर्तित हुई। शासकीय उर्दू प्रावि में सर्वप्रथम ध्वजारोहण शिक्षक प्रभुलाल सुकला, संस्था प्रधान सायरा बानो सैयद द्वारा किया। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चौहान ने तिरंगा फेहराया, पार्षद प्रतिनिधि भारतसिंह सिसोदिया ने मुखमंत्री के संदेश का वाचन किया। सभा को नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि साकिर खां पठान ने देशभक्ति पर शायरी सुनाई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजभानसिंह कुशवाह, सीएमओ रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद थे।
थाना परिसर में थाना प्रभारी ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी, सेवा सहकारी संस्था पीपलरावां में ऊंकारसिंह चौहान, कॉपरेटिव बैंक में भारतसिंह सेंधव ने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एलएचपी लता गड्डया ने, पंचायत खुटखेड़ा में सरपंच जितेंद्रसिंह राणा ने, धंदेड़ा में सरपंच मधुकांता पाटीदार ने, घिचलाय में सरपंच सीमा महीपालसिंह धाकड़ ने, लकुमड़ी में सरपंच धनसिंह राजपूत ने, निपानिया हुरहुर में सरपंच प्रतिनिधि सीताराम सोलंकी ने, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड कार्यालय पर उज्जैन संभागीय अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भूपेंद्रकुमार नागर, पटवारी रामप्रसाद राजोरिया, पटवारी अनिल धूर्वे, पार्षद प्रतिनिधि नौशाद मंसूरी, पार्षद नौशाद मंसूरी, पार्षद प्रतिनिधि जाहिर शेख, ताराचंद पांचाल, शेषनाग नहार, मधुसूदन नवगोत्री, बालकृष्ण नहार, अंबाराम शिंदे, प्रहलादसिंह धाकड़, शाहिद मंसूरी, अरुणकुमार जोशी आदि उपस्थित थे। संचालन शिक्षक सोलंकी ने आभार नप उपाध्यक्ष साकिर खान पठान ने माना।
मदरसा दारुल सलाम में फहराया तिरंगा

मदरसा दारुल सलाम पीपलरावां में स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों के बच्चों के साथ तिरंगा फहराया गया। मदरसा के नाजिम अब्दुल हफीज कबीर साहब ने झंडा वंदन किया।
बहस की फिर भी नहीं निकला हल

स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम धंदेड़ा में बारिश के बाद मचे कीचड़ से होकर प्रभात-फेरी निकली। ग्राम पंचायत में ग्रामसभा की बैठक आयोजित की, जिसमें समस्याओं को लकर ग्रामीणों ने सरपंच की उपस्थिति में सचिव विक्रमसिंह नागर से बहस की, फिर भी समस्याओं का निराकण नहीं हो सका। सरपंच मधुकांता पाटीदार झंडावंदन कर चली र्ग थी।
पुंजापुरा. नगर सहित आसपास क्षेत्र में उत्साह से ध्वजारोहण किया। पंचायत में सरपंच मिरा आशाराम सिंगाड़, सचिव राधेलााल चौहान ने तिरंगा फहराया। वनपरिक्षेत्राधिकारी डीएस चौहान ने स्टॉफ के साथ, बालक छात्रावास अधीक्षक राजेन्द्र पंवार ने, आदिम जाति सेवा संस्था में अध्यक्ष विक्रम बघेल, सचिव रामसिंह तोमर, सेल्समेन केशर मोर्य ने ध्वजारोहण किया। समीप के ग्राम सोबल्यापुरा में सरपंच जयश्री धर्मेन्द्र पटेल, लक्ष्मणसिंह परिहार, सचिव गिरधारी पंवार ने ग्राम को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया। मानव उत्थान सेवा समिति के लक्ष्मणसीह परिहार ने पौधारोपण कर उन्हे पेड़ बनने तक का संकल्प लिया। आरएसएस कार्यकताओं ने पुंजापुरा के पीपल चौराहे पर भारत माता के चित्र का पूजन कर आजादी का जश्न मनाया। वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान, डिप्टी रेंजर सुभाष कोशल विजय मोर्य, साधुसिंह चौहान, लक्ष्मणसिंह परिहार, दौलत यादव, शिक्षा विभाग के जितेन्द्र पटेल, मोहनसिंह परिहार, बर्फा फिलिंग्स स्टेशन संचालक राकेश बर्फा, विकास किल्नीक के डॉ. जसवंत पंवार, योगेश हम्मड़, गगन खंडेलवाल, कुणाल मीणा, ओम सांखला, राजेन्द्र शेखावत, विनोद सोनी, केशरसिंह हम्मड़, जितेन्द्र जायसवाल आदि उपस्थित थे। सेवा सहकारी संस्था चंदुपुरा में अध्यक्ष सागरसिंग वास्कले, प्रबंधक गंगाराम मौर्य, कैलाश पटेल की उपस्थिति में झंडा वंदन किया।
हाटपीपल्या. नगर मे प्रभात फेरी निकली गई। प्रभात फेरी में प्रफेक्ट स्कूल, उमा विद्या मंदिर स्कूल, नोबल एकडमी स्कूल, जैन श्वेतांबर स्कूल, शासकीय कल्या हासे स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल होकर गांधी चौक में नप द्वारा आयोजित झंडा वंदन आयोजन में शामिल हुए। मुख्य अतिथि समाजसेवी यशराज टोंग्या ने रैली में शामिल नगर के सभी स्कूलों को नगद 51 हजार की राशि मंच से भेंट की। अच्छे अंकों से पास विद्यार्थियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता नप अध्यक्ष माणकबाई धोसरिया ने, विशेष अतिथि तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण सदस्य संतोष सोनी, अभिभाषक रमेशचंद जायसवाल, डॉ. प्रेमचंद पाराशर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, भाजपा मंडलाध्यक्ष विजयसिंह शक्तावत, समाजसेवी बंशीलाल तंवर थे।
संदेश का वाचन पूर्व पार्षद फूलचंद्र धोसरिया, स्वागत भाषण पार्षद अशोक पटेल, संचालन नप अध्यक्ष प्रतिनिधि बापुलाल धोसरिया ने किया, आभार अरूण राठौर ने माना। इस अवसर पर पार्षद मुजराम जाट, शैलेंद्रसिंह राजावत, राहुल तंवर आदि थे। इसी प्रकार में मुखर्जी चौक पर महाकाल क्लब एवं नृसिंह क्लब द्वारा झंडावंदन कर मंत्री दीपक जोशी के द्वारा स्वीकृत स्वेच्छा अनुदान राशि के चेक बांटे गए। बस स्टैंड पर कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री राजेश तंवर ने, मसीह हॉस्पिटल में केके दत्ता, कृषि मंडी में मंडी अध्यक्ष महेन्द्र यादव, उमावि स्कूल में अध्यक्ष रमेश पाटीदार ने, कन्या शाला मेें प्राचार्य एनपीसिंह ने, उत्कृष्ट विद्यायल में प्राचार्य सुरेश कुमार ने, वन विभाग में राजेन्द्रसिंह बैस ने, ग्राम खजुरिया बिना में सरपंच कैलाशबाई छगन मिस्त्री ने, अरलावद सहकारी संस्था में अध्यक्ष हरिराम जाट ने, सहकारी संस्था अमलाताज में अध्यक्ष चंद्रपालसिह सेंधव ने झंडा वंदन किया।
नेमावर. नर्मदा अंचल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। शासकीय उमावि में प्राचार्य शिवलाल पनिका, मावि में मनोहरलाल तिवारी, वृताकार सोसायटी संस्था में अध्यक्ष जगदीश पटेल, चित्रांश पब्लिक स्कूल में प्राचार्य आभा शर्मा ने, थाना परिसर में टीआई सज्जनसिंह मुकाती ने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. जीवन यादव, नप नेमावर में परिषद अध्यक्ष मनोरमा यादव ने ध्वजारोहण किया। पार्षद अनुराधा जोशी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर प्रदेश स्तर पर चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं का वचन किया। सीएमओ अधिकारी आनंदीलाल वर्मा, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मंगलेश यादव, ओमप्रकाश यादव, सत्यनारायण भदोरिया, पूर्व जपं अध्यक्ष ईश्वर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा पांचाल, एल्डरमेन गोपाल अग्रवाल, संतोष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दिलीप सरेय्या, पूर्व सरपंच कैलाशचंद पाटिल, दिगपाल तोमर, वृतकार सोसायटी अध्यक्ष जगदीश पटेल, वेटरनरी फिल्ड अधिकारी आदि मौजूद थे। ओमप्रकाश यादव ने आभार माना।
बागली. जपं में अध्यक्ष निर्मला कंठाली ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीईओ अमितकुमार व्यास ने सभी का आभार माना। नप परिसर में अध्यक्ष अमुल राठौर ने तिरंगा फहराया और संदेश का वाचन उपाध्यक्ष लक्ष्मी ग्रेवल ने किया। मंडी में राधाबाई सोरठ ने, पीडब्लूडी में एसडीओपी केएस तंवर ने, वन-विभाग में एसडीओ आरआर परमार व रेंजर केएस धाकड़ ने, संकुल कार्यालय में प्राचार्य वासुदेव जोशी ने, संस्कृत शाला में पं. सुनील दत्त जोशी, एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी अनिलसिंह राठौड़ ने, थाने पर टीआई जयसिंह चौहान ने, उपजेल में प्रभारी एसडीएम अंकिता जैन ने, शिवाजी चौराहा पर शिवाजी ग्रुप, गढ़ी चौक में महाराणा प्रताप ग्रुप, मुख्य बाजार के बोहरा समाज, मस्जिद पर जिला वक्फ बोर्ड ने, इमली चौराहा पर युवाओं ने, छतरपुरा में सरपंच मुकेश बामनिया, नयापुरा में सरपंच शांतिलाल टंटू ने, चारिया में सरपंच गंगाबाई चौहान ने, अवल्दा में सरपंच सीमा राजेंद्र सेंधव ने, जटाशंकर में सरपंच रामकन्या राजेन्द्र मालवीय ने, बरझाई में सरपंच पवन राठौर ने, सेवनियाखुर्द में सरपंच सुरेश मोर्य, बेहरी में सरपंच मंजू मनोहर सोलंकी ने लखवाड़ा में सरपंच मोहिनी गोविंद मुजाल्दे ने, धावडिय़ा में अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह ओसारी, सरपंच तेजसिंह ओसारी ने, चारबर्डी में सरपंच उषाबाई आशाराम तंवर ने, गुवाड़ी में सरपंच भगवानसिंह कासलीवाल ने, डांगराखेड़ा में सरपंच जीवनसिंह ने झंडावंदन किया।
टोंककलां/टोंकखुर्द. स्वतंत्रता दिवस पर नप में अध्यक्ष महेन्द्रसिंह चावड़ा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष रऊफ कुरैशी, सीएमओ सविता सोनी आदि उपस्थित थे। ग्राम रणायल गाडरी मावि में जपं प्रतिनिधि हुकुमसिंह पटेल, आलरी में सरपंच श्याम भंडारी ने, टोंककलां में सरपंच कमलाबाई ऊईके ने, उपसरपंच बसंतसिंह राजपूत ने, दोंताजागीर में सरपंच प्रतिनिधि दिलीपसिंह सिसोदिया ने, सेवा सहकारी संस्था नांदेल में सुमेरसिंह यादव ने, नांदेल ग्राम पंचायत में धनुबाई यादव ने कलमा में सरपंच कविता सुरेन्द्रसिंह गौड़ ने, ग्राम बरदू में सरपंच तेजसिंह सैंधव ने, सिविल न्यायालय में न्यायाधीश विकास चौहान ने, तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार नादीप अंजुम ने ध्वजरोहण किया। इस अवसर पर स्कूलों में विशेष मध्याह्न भोजन भी दिया।
कांटाफोड़. नगर के गांधी चौराहा पर नगर परिषद अध्यक्ष भूरीबाई ने, शक्ति स्थल पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम होलानी ने, अंबेडकर चौक पर शिव महुडिय़ा, रामेश्वर शर्मा ने मुखर्जी चौक पर भाजपा नगर अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने शासकीय उमावि में संकुल प्राचार्य जीएल यादव ने, थाना परिसर में टीआई एसपीसिंह राघव, अस्पताल में डॉ. त्रिपाठी ने, वन विभाग में प्रभारी रमेश गेहलोद के द्वारा ध्वजारोहण किया।
कन्नौद में निकली रैली

कन्नौद. रैली मुख्य मार्ग से होकर नप कार्यालय पंहुची। यहां नप अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, चौपाटी पर विधायक आशीष शर्मा, बस स्टैंड पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल व कांग्रेस के पदाअधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। रामचंद्र वितारी की स्मृति में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को उनके छोटे भाई मनोज तिवारी, राजु वितारी ने सम्मानित किया। नवीन बस स्टैंड पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के दीलिप धावरी, शिशिर जोशी ने, कन्याशाला में जपं अध्यक्ष डॉ. ओम पटेल ने, सेंट जेरोम्स स्कूल में संचालक संजय शर्मा ने, श्रीबालाजी एकेडमी में संचालक गोविंद गर्ग, समाजसेवी प्रकाश जैन व पूर्व नपं अध्यक्ष जोरावरसिंह फोजी के साथ ही नगर के शासकीय स्कूलों, कॉलेज, न्यायालय, पुलिस कार्यालय, वन विभाग सहित अन्य स्थानों पर ध्वजा रोहण किया गया। किलोदा में कार ने मासूम बालक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। शोक स्वरूप शासकीय स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए।
बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति

सतवास. मुख्य समारोह शासकीय उमावि परिसर में हुआ, जहां स्कूल के बच्चों ने रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। उसके बाद बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास, पुर्व भाजपा नगराध्यक्ष कैलाश जोशीला, भाजपा नगराध्यक्ष रमेश जायसवाल, नप अध्यक्ष छोटीबी वहीद सदर, उपाध्यक्ष सतीश कनोजिया, पुर्व नप अध्यक्ष विष्णुप्रसाद शर्मा, कार्यवाहक ब्लॉक कांग्रेसाध्यक्ष अमरजीतसिंह चड्डा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सलाम खान, नगर कांग्रेसाध्यक्ष विजयसिंह गौड़, पुर्व नप उपाध्यक्ष विनोद राठी, सीएमओ विकास डाबर, कांग्रेस अजा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमीत पलासिया, युकां नगराध्यक्ष अध्यक्ष संजय योगी उपस्थित थे। स्वागत भाषण नप अध्यक्ष प्रतिनिधि वहीद सदर ने दिया। सीएम के संदेश वाचन पुर्व जिलाध्यक्ष व्यास ने किया। संचालन मनोज दुबे ने किया। नप कार्यालय पर अध्यक्ष छोटीबी, विजय स्तंभ पर उपाध्यक्ष सतीश कनोजिया, शाउमावि सतवास में प्राचार्य चन्द्रशेखर बरेठ, थाना परिसर में टीआई हरीश जेजुलकर, वन विभाग में रेंजर कुलदीपसिंह ठाकुर, स्वास्थय विभाग में डॉ. दिनेश शर्मा, तहसील कार्यालय पर तहसीलदार सजंय शर्मा, राजीव चौक पर नगर कंाग्रेस अध्यक्ष विजयसिंह गौड़, रामलीला मैदान पर राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अशोक शर्मा, बिजली ग्रिड पर प्रभारी माथनकर, मंडी परिसर में मंडी उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय व्यास, सेवा सहकारी संस्था कार्यालय पर अध्यक्ष सुभाष व्यास, कमावि में प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर जोशी, बाप्रावि में कैलाश व्यास, पराग स्कूल में प्राचार्य विजय काला, डायमंड स्कूल में संचालक बीएम मालवीय, सत्यसांई स्कूल में महेशचन्द्र कुंडल, सुभाष हाई स्कूल में भारमल यादव, श्रीजी स्कूल में सुषमा जोशी, संस्कार पब्लिक स्कूल में भाजपा जिलाध्यक्ष व्यास, कन्या हासे में प्राचार्य बीके यादव, ग्राम पंचायत बड़कन में सरपंच चंदूबाई पटेल, गाड़ागांव में सरपंच लालसिंह सोलंकी, निमासा में सरपंच रमाबाई हरिओम कर्मा, गोलागुठान में सरपंच प्रहलाद भुसारिया, नामनपुर में सरपंच भागीरथ भुसारे, बाईंजगवाड़ा में सरपंच तुलसीराम भुसारिया, सेवा सहकारी संस्था निमासा में अध्यक्ष मुकेश सिरोही, सेवा सहकारी संस्था नामनपुर में अध्यक्ष गोविन्द पटेल, बामनी बुजुर्ग में सरपंच लोकेश पटेल, सेवा सहकारी संस्था अतवास में अध्यक्ष बलराम यादव, सिंद्राणी में सरपंच ललिताबाई नायक, बड़ौदा में सरपंच रामसिया राठौर, पांगरी में सरपंच गणेश कर्मा, खिरोदा में सरपंच पार्वतीबाई, खरिया में सरपंच रामबाई उज्जैनिया, सेवा सहकारी संस्था खारिया में अध्यक्ष मनोज चौहान, पीपलकोटा में सरपंच देवीसिंह बोंदर, बिचकुआं में सरपंच लाड़कीबाई धुर्वे, पोखर में सरपंच राजू नायक, निमलाय में सरपंच प्रेमबाई बछानिया, भंडारिया में सरपंच सुरेश देवड़ा, डाबरी बुजुर्ग में सरपंच रेखा गोपाल भलावी, भामर में सरपंच जागेश्वर गवली, सेवा सहकारी डाबरी में अध्यक्ष अमराजी जाट ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। बांई जगवाड़ा में सेवा सहकारी संस्था कार्यालय पर भाजपा नेता कैलाश पटेल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश सिरोही, सचिव कैलाश मालवीय आदि मौजूद थे।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika

Home / Dewas / अंचल में आन, बान व शान से लहराया तिरंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो