script997 लोगों को मिले खुद का घर | 997 get own house | Patrika News
देवास

997 लोगों को मिले खुद का घर

उत्सव के रूप में मना गृह प्रवेश का कार्यक्रम

देवासJun 24, 2018 / 12:37 am

अर्जुन रिछारिया

dewas

997 लोगों को मिले खुद का घर

खातेगांव. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में निर्मित 1 लाख आवासों में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में इंदौर आए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ प्रदेश में निर्मित आवास के गृह प्रवेश के अनूठे आयोजन को नगर परिषद खातेगांव द्वारा भी शहर उत्सव के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी ने की। नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी द्वारा अपने स्वागत भाषण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान तक 997 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया गया है व ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नही मिल पाया है, उन्हें भी अतिशीघ्र ही आगामी डीपीआर में शामिल कर योजना में लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में स्वयं का मकान भी शामिल है, किंतु गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के लिए स्वयं का पक्का मकान एक सपना बन कर रह गया था, उनके इस दर्द को भारत के प्रधानमंत्री ने समझा और प्रधानमंत्री आवास योजना प्रांरभ कर प्रत्येक हितग्राहियों को स्वयं के पक्के मकान के निर्माण के लिए ढाई लाख रुपए प्रदान किए, जिससे उनका पक्का मकान बनाने का सपना पूर्ण हुआ और आज वे अपने-अपने पक्के मकान का गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न करा रहे हैं। यह क्षण अपने आप में अभूतपूर्व है क्योंकि आज उनका बरसों पुराना सपना पूर्ण हो रहा है।
हितग्राहियों द्वारा काफी आकर्षक तरीके से अपने-अपने नवनिर्मित आवासों को रंगोली, पेंट, फूल मालाओं आदि द्वारा सजाया गया था। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीनदयाल रावडिय़ा, पार्षद सीमा बंसल, रद्युवीर पंवार, नितिन विश्नोई, पार्षद प्रतिनिधि संजय बंसल, अजय तिवारी, मुकेश गिरी, सूरज यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. आरएन यादव, खातेगांव महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गोविंद गोरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. कोठारी, रामसिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य बलराम सेवल्या, कमल पटेल, राजेश जोशी, नेमावर नगर परिषद उपाध्यक्ष दिनेश केवट, मनोहर तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभुलाल पाटीदार ने किया।

Home / Dewas / 997 लोगों को मिले खुद का घर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो