script6 सूत्री मांगों को लेकर अजाक्स ने दिया धरना, ज्ञापन सौंपा | Ajax gave a sit-in on the 6-point demands, submitted the memorandum | Patrika News
देवास

6 सूत्री मांगों को लेकर अजाक्स ने दिया धरना, ज्ञापन सौंपा

पदोन्नति में आरक्षण, बैकलॉग भर्ती सहित अन्य मांगे न मानने पर प्रदेश स्तरीय धरना 27 मार्च को दिया जाएगा

देवासMar 07, 2022 / 01:33 pm

Chandraprakash Sharma

6 सूत्री मांगों को लेकर अजाक्स ने दिया धरना, ज्ञापन सौंपा

6 सूत्री मांगों को लेकर अजाक्स ने दिया धरना, ज्ञापन सौंपा

देवास। पदोन्नति में आरक्षण, बैकलॉग भर्ती करने सहित ६ सूत्रीय मांगों को लेकर अजाक्स ने रविवार को मंडूक पुष्कर पर धरना दिया। इसके बाद रैली के रूप में कलेक्टारेट पहुंचे और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में हुए धरने में विशेष रूप से उपस्थित प्रांतीय सचिव महेश विरोलिया द्वारा प्रान्त की गतिविधियों से अवगत कराया एवं सम्भागीय महासचिव के पद पर सुरेश शिंदे को नियुक्त किया।सभा में नन्दकिशोर पोरवाल, एपी पारस, सीमा चौहान सज्जन सिंह मालवीय, पूरनलाल सोलंकी, रेवाराम हरियाले, नंदलाल हरियाले, विक्रम परमार, लीलाधर रलोती, पीरुलाल मालवीय, रश्मि पांडेकर, देवकरण सोलंकी, जामसिंह कन्नौजे, राजेश चक्रवर्ती आदि ने संबोधन में प्रमोशन में आरक्षण देना, बैकलॉग भर्ती करना, आउटसोर्सिंग पूर्ण रूप से बंद करना, छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति एवं मकान भत्ता समय पर प्रदाय करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, नगरीय निकाय में कार्यरत सफाई मित्र दैनिक वेतनभोगी को नियमित करना, निजीकरण पर रोक लगाना आदि विषयों पर प्रकाश डाला। सरकार से तत्काल सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शीघ्र निराकरण पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उक्त मांगे न मानने पर प्रदेश स्तरीय धरना 27 मार्च को दिया जाएगा। धरने के पश्चात मण्डूक पुष्कर से बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तहसील चौराहे से कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर नायब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। वाचन सहज सरकार ने किया। दिनेश जिनवाल, महेंद्र सिंह परमार, जगदीश मालवीय, दुलीचन्द देवड़ा, राकेश देवड़ा, रामनारायण गोयल, दिलीप सिंह बारिया, महेंद्र सिंह पवार, कमल परमार, राधेश्याम गहलोत, राजेश चौहान, नारायण सिंह मालवीय, पार्वती मालवीय, भगत सिंह, सीमा वर्मा, सुनीता मालवीय आदि उपस्थित थे। संचालन हेमराज गोखले ने किया।
आज सीएम के नाम सपाक्स देगा ज्ञापन
देवास। पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश को यथावत लागू करने के लिए सामान्य पिछड़ा एवं अधिकारी-कर्मचारी के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सोमवार को शाम 4 बजे सपाक्स द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। यह जानकारी सपाक्स के पदाधिकारी केके शर्मा व अनिल ठाकुर ने दी।

Home / Dewas / 6 सूत्री मांगों को लेकर अजाक्स ने दिया धरना, ज्ञापन सौंपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो