scriptआबकारी कार्यालय से 24 लाख के डीडी 6 माह से गायब | Kota ,: DD were guaranteed and earnest money, matter of excise | Patrika News
देवास

आबकारी कार्यालय से 24 लाख के डीडी 6 माह से गायब

जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से एक ठेकेदार के करीब 24 लाख के डीडी गायब हो गए और लेखा विभाग को पता भी नहीं चला। ठेकेदार ने धरोहर राशि के 4 लाख व बैंक गारंटी के 20 लाख रुपए के डीडी जमा कराए थे।

देवासNov 06, 2016 / 12:24 pm

shailendra tiwari

dd.
 जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से एक ठेकेदार के करीब 24 लाख के डीडी गायब हो गए और लेखा विभाग को पता भी नहीं चला। ठेकेदार ने धरोहर राशि के 4 लाख व बैंक गारंटी के 20 लाख रुपए के डीडी जमा कराए थे। 
लेखा विभाग ने धरोहर राशि और बैंक गारंटी पूरी जमा है या नहीं इसकी पुष्टि किए बिना अनुज्ञापत्र जारी कर दिया। इसको छह माह से ज्यादा समय हो गया, लेकिन गायब हुए डीडी का पता नहीं चला है। इस बीच दो जिला आबकारी अधिकारी बदल गए। 
 गारंटी व धरोहर राशि के थे डिमांड ड्राफ्ट

ठेकेदार ने जब आबकारी विभाग में जाकर इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए डीडी की रसीद मांगी तो विभाग के अधिकारियों को पता चला कि धरोहर राशि के चार लाख व बैंक गारंटी के 20 लाख के डीडी गायब हैं। इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी मानसिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है।
जांच की जा रही है

 किस स्तर पर चूक हुई है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं अनुज्ञाधारी उदल सिंह ने बताया कि अप्रेल माह में डीडी विभाग को जमा कराए थे। ये कैसे गायब हुए, इसकी जानकारी नहीं है।

Home / Dewas / आबकारी कार्यालय से 24 लाख के डीडी 6 माह से गायब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो