scriptमहापुरुषों के गेट अप में आए बच्चे | Children in Gate Up Mahapurush | Patrika News
देवास

महापुरुषों के गेट अप में आए बच्चे

– उस्ताद फाउंडेशन ने निकाली शौर्य यात्रा

देवासFeb 19, 2019 / 12:07 pm

हुसैन अली

dewas

dewas

देवास. अखंड भारत के लिए संकल्पित उस्ताद फाउंडेशन द्वारा आकर्षक शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक धनंजय गायकवाड ने बताया कि शौर्य यात्रा निकलने के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सेना अध्यक्ष के नाम आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, विधायक गायत्री राजे पवार, मातृभाषा उन्नयन संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अर्पण जैन, अनिल सिंह सिकरवार, माखन सिंह राजपूत धर्मेंद्र पंड्या, कैलाश पटेल आदि उपस्थित रहे। उस्ताद फाउंडेशन की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूरी यात्रा अमर शहीदों के नाम समर्पित की गई। यात्रा में महिलाओं व पुरुषों ने शस्त्र प्रदर्शन व भगवा ध्वज घुमाकर हैरत अंगेज प्रदर्शन किए। यात्रा में घरों से निकलकर महापुरुषों वीरांगनाओं देशभक्तों के गेट अप में आए बच्चे छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना, मातृशक्ति की घोष वाहिनी व शिवाजी महाराज की श्रृंगारित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा के दौरान सभी लोग देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
सयाजी द्वार पर आरती वह हस्ताक्षर अभियान के बाद 2 मिनट का मौन रख, शांति पाठ कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदीप कोलनकर, मोंटी जाधव, रवि यादव, अनीता राजपूत, गीतांजलि राठौड़, शुभांगी जलोरे, संतोष वर्मा, धीरज कोसे, भूपेंद्र चढोकर, सुधीर शर्मा, बसंत चौरसिया, भरत चौधरी, आशीष सोनी, दीपक पटेल, जगदीश पवार, हर्ष चढोकर आदि यात्रा में शामिल रहे। संचालन अरविन्द त्रिवेदी व राजेन्द्र शर्मा ने किया। आभार उस्ताद फाउंडेशन अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ ने माना।

Home / Dewas / महापुरुषों के गेट अप में आए बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो