scriptदेवास में तालाब निर्माण में फर्जीवाड़ा: मजदूरों के नाम पर दो लाख निकाले, महिला सरपंच सहित सचिव, रोजगार सहायक पर केस | dewas breaking news | Patrika News
देवास

देवास में तालाब निर्माण में फर्जीवाड़ा: मजदूरों के नाम पर दो लाख निकाले, महिला सरपंच सहित सचिव, रोजगार सहायक पर केस

टोंकखुर्द विकासखंड के ग्राम पाड़ल्या का मामला, खंड पंचायत अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई

देवासMay 12, 2022 / 02:21 pm

Satyendra Singh Rathore

देवास में तालाब निर्माण में फर्जीवाड़ा: मजदूरों के नाम पर दो लाख निकाले, महिला सरपंच सहित सचिव, रोजगार सहायक पर केस

देवास में तालाब निर्माण में फर्जीवाड़ा: मजदूरों के नाम पर दो लाख निकाले, महिला सरपंच सहित सचिव, रोजगार सहायक पर केस


देवास. गांवों में विकास कार्यों के नाम पर राशि हड़पकर शासन को चूना लगाने और फिर आपसी खींचतान में सरपंच, सचिवों के बीच विवाद के यूं तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन देवास जिले के टोंंकखुर्द विकासखंड में तालाब निर्माण में ऐसा फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां सरपंच और सचिव ही नहीं रोजगार सहायक का भी इस गड़बड़झाले में बराबर का सहयोग रहा। शिकायत के बाद टोंकखुर्द पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके जांच शुरू की है।
देवास जिले का टोंकखुर्द विकासखंड पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि कई अन्य प्रदेशों में भी जल संरक्षण के मामले में अपनी पहचान रखता है। यहां जल संरक्षण की क्रांतिकारी शुरुआत करीब डेढ़ दशक पहले तत्कालीन कलेक्टर उमाकांत उमराव के कार्यकाल में हुई थी। बलराम तालाबों व अन्य योजनाओं में तालाबों की ऐसी लहर यहां चली कि राष्ट्रीय स्तर तक चर्चा हुई। हालांकि बाद में इसमें भी भ्रष्टाचार का दीमक घुस गया और अधिकारियों ने सांठगांठ करके कागजों में ही सैकड़ों तालाब खोद डाले और करोड़ों रुपए हेराफेरी कर दी, इससे जुड़ा मामला ईओडब्ल्यू में भी दर्ज है। अब इसी विकासखंड के पाड़ल्या गांव में तालाब निर्माण में गड़बड़ी उजागर हुई है। यहां की महिला सरपंच सीमा मंडलोई, सचिव लाखन सैंधव, रोजगार सहायक राजेंद्र शिंदे ने तालाब निर्माण के काम में मस्टर रोल पर फर्जी उपस्थिति दर्ज की, फर्जी मूल्यांकन किया और मजदूरों के नाम पर करीब २ लाख रुपए निकाल लिए। मामले में खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत टोंकखुर्द पंकज श्रीवास्तव की शिकायत पर तीनों आरापियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की है।

Home / Dewas / देवास में तालाब निर्माण में फर्जीवाड़ा: मजदूरों के नाम पर दो लाख निकाले, महिला सरपंच सहित सचिव, रोजगार सहायक पर केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो