scriptबाजार से खरीदी कर लौट रही बहनों पर मारा झपट्टा, एक की चेन खींची | dewas crime news | Patrika News
देवास

बाजार से खरीदी कर लौट रही बहनों पर मारा झपट्टा, एक की चेन खींची

-बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन भाग निकले, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

देवासAug 11, 2022 / 10:16 pm

Satyendra Singh Rathore

बाजार से खरीदी कर लौट रही बहनों पर मारा झपट्टा, एक की चेन खींची

बाजार से खरीदी कर लौट रही बहनों पर मारा झपट्टा, एक की चेन खींची

देवास. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में राह चलती महिलाओं, युवतियों के गले पर झपट्टा मारकर चेन स्नेचिंग की जा रही है। पिछले दिनों मोती बंगला क्षेत्र में वारदात होने के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बीमा अस्पताल के समीप से जाने वाले रास्ते पर चेन स्नेचिंग हो गई। बाजार से स्कूटी से लौट रही दो बहनों पर बाइक से आए दो बदमाशो में से एक ने झपट मारा और गले से करीब 50 हजार रुपए कीमती चेन झपट ले गए।
जानकारी के अनुसार गंगा निकेतन कॉलोनी में रहने वाली दो बहनें बाजार से रक्षाबंधन की व अन्य खरीदी करके स्कूटी से मंगलवार रात करीब 8.15 बजे लौट रही थीं। इसी दौरान गंगा निकेतन कॉलोनी और कबीर गार्डन के बीच में बाइक से दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर एक बहन के गले से सोने की चेन खींच ले गए। अचानक झपट्टा मारने से स्कूटी गिर गई, इसके बाद भी बदमाशों का पीछा किया गया लेकिन वो तेज गति से भाग निकले। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बीमा अस्पताल क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध नजर आए हैं, हालांकि इनके चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू की है, हालांकि थाने से मामले की जानकारी देने में बुधवार रात को आनाकानी की गई। गंगा निकेतन के रहवासियों ने बताया जहां पर वारदात हुई है वहां स्ट्रीट लाइट नहीं है। अंधेरा होने के बाद कई बार असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। शादी-ब्याह के दिनों में गार्डन के बाहर नशेड़ी सक्रिय रहते हैं, खुलेआम सड़क पर शराब पी जाती है। ऐसे में लोगों का निकलना मुश्किलों भरा हो जाता है। स्ट्रीट लाइन लगवाने के लिए कई बार निवेदन किया जा चुका है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो