scriptउड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा आ रहा देवास, लेने पहुंचे दो आरोपी गिरफ्तार | dewas crime news | Patrika News
देवास

उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा आ रहा देवास, लेने पहुंचे दो आरोपी गिरफ्तार

-रसूलपुर, शिप्रा से दो किलो 300 ग्राम गांजा जब्त, आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

देवासJun 01, 2023 / 12:52 pm

Satyendra Singh Rathore

उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा आ रहा देवास, लेने पहुंचे दो आरोपी गिरफ्तार

उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा आ रहा देवास, लेने पहुंचे दो आरोपी गिरफ्तार

देवास. शहर व अंचल में मादक पदार्थों के बढ़ते कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में औद्योगिक पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस ने अलग-अलग दिनों में दो आरोपियों को अलग-अलग जगह से दबोचा और इनके पास से करीब 2 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। गांजा उड़ीसा व अन्य राज्यों से आ रहा था जिसकी खेप लेने के लिए ये पहुंचे थे। औद्योगिक थाना टीआई अजय चानना ने बताया आरोपी जमुनाप्रसाद पिता अनोखीलाल परमार निवासी कुसमानिया कन्नौद के कब्जे से दो किलो गांजा जब्त किया है जो करीब 20 हजार रुपए कीमती है। वहीं आरोपी बाबू पिता अहमद खां निवासी सिंघार चौकी थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर के पास से 300 ग्राम गांजा मिला है जिसकी कीमत करीब 8 हजार रुपए है। प्रारंभिक पूछताछ में इनसे अन्य गांजा तस्करों के बारे में सुराग मिला है, जल्द ही इनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी जमुनाप्रसाद के द्वारा उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजे की तस्करी करने की जानकारी दी गई है। ये 30 मई की रात में रसूलपुर चौराहे के पास से पकड़ा गया था। वहीं बाबू खां को 31 मई को शिप्रा पुल के पास से दबोचा गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई में टीआई चानना सहित एसआई जितेंद्र यादव, रामकृष्ण शर्मा, प्रधानारक्षक शैलेंद्र राणा, अर्पित श्रीवास्तव, आरक्षक गोपाल ठाकुर, नदीम खान, नरेंद्र सिरसाम, यशपाल, अंकित राठौर की टीम शामिल रही। गौरतलब है कि पिछले दिनों जिले की बागली पुलिस ने गुवाड़ी गांव में बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया था। मौके से खेत में लगे गांजे के पौधे भी मिले थे।

Home / Dewas / उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा आ रहा देवास, लेने पहुंचे दो आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो