scriptऑनलाइन प्रवेश: अब सीएलसी का पांचवां राउंड शुरू, 8 दिन में हो जाएगा समाप्त | dewas education news | Patrika News
देवास

ऑनलाइन प्रवेश: अब सीएलसी का पांचवां राउंड शुरू, 8 दिन में हो जाएगा समाप्त

-करीब पौने दो माह की प्रक्रिया के बाद भी कई कॉलेजों में सीटें खाली रहने पर उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल

देवासAug 07, 2022 / 04:36 pm

Satyendra Singh Rathore

ऑनलाइन प्रवेश: अब सीएलसी का पांचवां राउंड शुरू, 8 दिन में हो जाएगा समाप्त

ऑनलाइन प्रवेश: अब सीएलसी का पांचवां राउंड शुरू, 8 दिन में हो जाएगा समाप्त

देवास. कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश के लिए चल रही प्रक्रिया को करीब पौने दो माह बीत चुके हैं लेकिन अभी भी कई कॉलेजों में कुछ संकायों में सीटें रिक्त हैं। इस स्थिति को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से कॉलेज लेवल काउंसलिंग का नया राउंड शुरू कर दिया है। यह पांचवां राउंड है, इससे पहले चौथा राउंड भी पूर्व निर्धारित प्रक्रिया होने के बाद बढ़ाया गया था। पांचवें राउंड में विद्यार्थी एक से अधिक कॉलेज में आवेदन कर सकेंगे। यह राउंड 8 दिनों में समाप्त हो जाएगा।
ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया का शेड्यूल मई में जारी होने के समय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक राउंड के बाद कॉलेज लेवल काउंसलिंग के तीन राउंड तय किए गए थे। इनके पूर्ण होने के बाद भी कई संकायों में करीब 45 प्रतिशत सीटें रिक्त रहने पर सीएलसी के चौथे राउंड का शेड्यूल पिछले दिनों जारी किया गया था। इसके बाद भी कई संकायों में शत-प्रतिशत सीटों पर प्रवेश नहीं हो सके। इसके बाद पांचवें सीएलसी राउंड का शेड्यूल जारी किया। राउंड 6 अगस्त से शुरू हो गया है और 13 अगस्त तक चलेगा। उम्मीद है कि इस राउंड के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश हो जाएंगे। अभी भी जिले में शहर से लेकर अंचल तक काफी विद्यार्थियों के प्रवेश अलग-अलग कारणों के चलते नहीं हो सके हैं। ऑनलाइन प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. एसपीएस राणा ने बताया जो भी विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाए हैं वो इस राउंड में प्रक्रिया पूरी कर लें।
यह मुख्य बिंदु रहेंगे प्रवेश प्रक्रिया में
-8 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार एक से अधिक कॉलेज में आवेदन जमा कर सकेंंगे। आवेदन के अलावा अन्य कोई भी दस्तावेज संलग्न नहीं करना होगा।
-आवेदकों को आवेदन का प्रारूप एमपी ऑनलाइन के ई प्रवेश संबंधी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही कॉलेजों में भी आवेदन पत्र का प्रारूप मिलेगा।
-पांचवें राउंड की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए नवीन आवेदकों को पंजीयन करवाना अनिवार्य रहेगा।
-8 अगस्त तक पंजीकृत आवेदकों के लिए ऑनलाइन सत्यापन, त्रुटि सुधार आदि की सुविधा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।

कितने दिन क्या रहेगा शेड्यूल
-6 से 8 अगस्त तक तीन दिनों में नवीन पंजीयन व निर्धारित प्रारूप में कॉलेज में आवेदन करना।
-6 से 9 अगस्त तक चार दिन में त्रुटि सुधार के लिए सहायता केंद्र उनको जाना होगा जिनको इस संबंध में मैसेज मिला है।
-10 अगस्त को मेरिट सूची तैयार कर लॉगइन तथा कॉलेज में प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही फीस जमा करने के लिए लिंक इनिशिएट करना होगी।
-10 से 13 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में फीस जमा करके विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।

Home / Dewas / ऑनलाइन प्रवेश: अब सीएलसी का पांचवां राउंड शुरू, 8 दिन में हो जाएगा समाप्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो